नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र के ऋणदाता IndusInd Bank की चौथी तिमाही के नतीजों में जबरदस्त उछाल देखे जाने की उम्मीद की जा रही है। एक्स्पर्ट्स द्वारा चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ (Net Profit) में 43.3 फीसद से लेकर 50 फीसद की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, नतीजों से पहले IndusInd Bank के शयरों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया।
ये भी पढ़ें– Share Market फ्लैट लेवल पर हुआ क्लोज, ITC और TCS समेत कई शेयरों में रही अच्छी खरीदारी
नतीजों में दिख सकती बढ़ोतरी
जानकारों के मुताबिक, बैंक अपनी चौथी तिमाही में 1,812.6 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से लेकर 2,110.8 करोड़ रुपये तक का जबरदस्त मुनाफा कमा सकती है। इस तरह Q4 नेट प्रॉफिट में 43.3 प्रतिशत की वृद्धि से लेकर 50.7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखे जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें-इन बातों को अपना लेंगे तो भरभराकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, हमेशा रहेंगे अमीर!
दूसरी तरफ, शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income-NII)सालानाआधार पर 15.2 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर 2 प्रतिशत से बढ़कर 1,062 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) भी सालाना आधार पर 6 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 1,924.6 करोड़ रुपये हो सकता है।
शेयरों में दिखा उछाल
IndusInd Bank द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 के Q4 नितीजों के पेश करने से पहले इसके शेयरों की मांग बढ़ गई है। सोमवार को करोबर की शुरुआत में इसके शेयर बढ़त के साथ 1138.80 पर खुले। हालांकि, बाद में शेयरों का सपाट कारोबार देखा गया। खबर लिखे जाने तक बैंक 2.20 अंक या 0.20% बढ़त के साथ 1118.10 पर कारोबार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें:–ITR Filing: नौकरीपेशा लोगों के लिए जरूरी जानकारी, इस तारीख तक आएगा फॉर्म 16, जानिए सभी काम की बातें
जानकारी के लिए बता दें कि निजी क्षेत्र के ऋणदाता IndusInd Bank ने इस वर्ष की शुरुआत से 8.61 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। पांच साल के आधार पर, इंडसइंड बैंक ने पूरी अवधि के दौरान अपने मूल्य में 40.56 प्रतिशत की हानि के साथ बैंक निफ्टी इंडेक्स को काफी कम प्रदर्शन किया है। वहीं, इस अवधि में इंडेक्स ने 66.65 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस वजह से इस तिमाही में इजाफा देखा जा सकता है।