All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

केजरीवाल के सरकारी आवास और 45 करोड़ की चर्चा क्यों

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास के नवीनीकरण में किए गए खर्च पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं.

इस पूरे विवाद को अंग्रेज़ी अख़बार द इँडियन एक्सप्रेस ने प्रमुखता से छापा है.

अख़बार के मुताबिक़, बीजेपी ने दिल्ली के सीएम की ओर से अपने आवास पर कथित तौर पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने को लेकर उन्हें ‘शाही राजा’ बताया है, जिस पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि ये घर 80 साल पुराना है और ये सुरक्षित नहीं रह गया था इसलिए इसको दोबारा से बनवाने की ज़रूरत थी.

ये भी पढ़ेंUP में आंगनबाड़ी के बंपर पदों पर निकली वैंकेसी! इस दिन जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन

बीजेपी का आरोप है कि टैक्स भरने वालों के पैसे से अरविंद केजरीवाल ने 45 करोड़ रुपये अपने आवास पर खर्च किए.

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर बिधूड़ी ने केजरीवाल को ‘शाही जीवन बिताने वाला राजा’ बताया और उनके इस्तीफ़े की मांग की.

बिधूड़ी ने कहा, “जब दिल्ली कोविड के चपेट में थी तो दिल्ली के मुख्यमंत्री करोड़ों का खर्च करके अपने घर को सजा रहे थे. साल 2013 में कहते थे- सरकारी घर, सुरक्षा और सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे लेकिन यहां तो उन्होंने घर को सजाने के लिए 45 करोड़ का खर्चा कर दिया.”

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड दूसरे दिन भी सस्‍ता, NCR में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, चेक करें ताजा रेट

हाल ही में एक न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के हवाले से रिपोर्ट सामने आई कि दिल्ली के सीएम ने अपने घर के नवीनीकरण पर लगभग 45 करोड़ का खर्च किया है.

आम आदमी पार्टी का कहना है ये घर मुख्यमंत्री का अपना घर नहीं है बल्कि सरकारी आवास है, और ये ख़र्च सरकारी संपत्ति पर ही किया गया है.

सिसोदिया की ग़ैर-मौजूदगी में केजरीवाल कैसे चलाएँगे दिल्ली की सरकार?

  • मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी अरविंद केजरीवाल को कितना परेशान करेगी?

आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा, “ये घर जर्जर हालत में था, इसे साल 1942 में बनाया गया था. यहां तीन हादसे हुए, सीएम के माता-पिता के कमरे की छत गिर गई, सीएम के बेडरूम की छत गिरी और उनके दफ़्तर की छत भी गिर गई. सार्वजनिक कार्य विभाग ने ये सुझाव दिया कि घर को दोबारा से बनाया जाए.”

ये भी पढ़ेंकश्मीर की वादियों में हिना खान ने बिखेरा अपने हुस्न का जादू, फैंस हुए क्लीन बोल्ड!

अख़बार लिखता है कि पीडब्लूडी ने आकलन किया और ऑडिट के ऑर्डर दिए, इस ऑडिट रिपोर्ट में नया घर बनाने की सलाह दी गई. खर्च का एक बजट बना और उसे वित्त विभाग ने मंजूरी दी. अधिकारियों का कहना है कि सीएम के घर पर 30 करोड़ रुपये ख़र्च किया गया और बाकी के पैसे सीएम आवास के कम्पाउंड में स्थित उनके कैंप ऑफ़िस में लगाए गए.

द इंडियन एक्सप्रेस की ओर से देखे गए पीडब्ल्यूडी दस्तावेजों के अनुसार, सीएम के आवास में काम कराने की पहली मंजूरी 1 सितंबर, 2020 को दी गई थी. इसमें बिजली के काम और एक ऑटोमैटिक फायर अलार्म सिस्टम के साथ आरसीसी-फ़्रेम का काम शामिल था. दूसरी मंजूरी मई 2021 में “एक मॉड्यूलर किचन, लॉन्ड्री और पेंट्री आदि बनाने और मरम्मत कराने” के लिए दी गई थी.

इसके बाद अक्टूबर 2021 में “आवास के कैंपस में सिविल काम” के लिए मंजूरी दी गई. दिसंबर 2021 और जून 2022 में फिर बजट दिया गया.

ये भी पढ़ें– LIC policy रखने वालों के लिए आई अच्छी खबर, अब हर महीने मिलेगी 11,000 रुपये पेंशन, जानें कैसे?

पीडब्लूडी के दस्तावेज़ों में इस रिनोवेशन से जुड़ा जो ब्योरा दिया गया है उसके अनुसार, सिविल के अलावा आवास पर बिजली, पल्मिंग के काम, अलग-अलग स्मार्ट लाइट के लिए वोल्टेज फ़िक्सर, एनर्जी सफ़िशिएंट 80 पंखे, एक डंबवेटर लिफ्ट (खाना पहुंचाने वाली लिफ़्ट), 23 परदे शामिल हैं.

आम आदमी पार्टी का कहना है इस खर्चे को बाकी सरकारी प्रोजेक्ट पर होने वाले खर्चे के साथ तुलना करके देखना चाहिए.

पार्टी ने कहा, “प्रधानमंत्री के नए घर पर 467 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि सेंट्रल विस्टा की वास्तविक लागत 20,000 करोड़ रुपये आंकी गई है. 7 आरसीआर को भी रिनोवेट कराने में 89 करोड़ रुपये लगाए गए थे. एलजी ने बीते कुछ महीनों में अपने घर के रिनोवेशन में 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. बीजेपी इस मुद्दे को इसलिए उठा रही है क्योंकि वह असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है.”

केरल में पढ़ाए जाएंगे एनसीईआरटी से हटाए गए चैप्टर

अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में ही एक और महत्वपूर्ण ख़बर छपी है. अख़बार के अनुसार, केरल के शिक्षा काउंसिल ने तय किया है कि एनसीईआरटी के 11वीं और 12वीं पाठ्यक्रम से जो पाठ हटाए गए हैं वो राज्य के बोर्ड में पढ़ाए जाएंगे.

अख़बार को सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि करिकुलम कमेटी ने एनसीईआरटी से हटाए गए पाठ को लेकर फ़ैसला किया है, खासकर इतिहास के उन पाठ को लेकर जिसे एनसीईआरटी ने ‘सिलेबस रैशनलाइजेशन’ का हवाला देते हुए पाठ्यक्रम हटा दिया है.

ये भी पढ़ें25 April 2023 Ka Rashifal : वृषभ, सिंह और कन्या राशि वालों के लिए दिन रहेगा उत्तम, पढ़ें दैनिक राशिफल

केरल के शिक्षा काउंसिल एससीईआरटी ने कहा है कि ये सप्लीमेंट्री किताबें केरल में प्रिंट होंगी.

सूत्रों ने अख़बार से कहा कि हालांकि एनसीईआरटी ने कक्षा छठी से बारहवीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है, केरल केवल ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के लिए एनसीईआरटी की किताबों पर निर्भर है, और इस तरह अन्य कक्षाओं के लिए इस बदलाव का कोई असर नहीं होगा.

  • एनसीईआरटी की किताबों में बदलावः इतिहास में कितने बचे मुग़ल
  • उर्दू भाषा: भारत के दक्षिणपंथी दल क्या उर्दू से डरते हैं?

अमृतपाल ने की थी देश के ख़िलाफ़ जंग छेड़ने की तैयारी- पुलिस

अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख और ख़ालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने देश के खिलाफ़ जंग छेड़ने की कोशिश की और यहां तक कि गृहमंत्री अमित शाह को भी चेतावनी दी कि वह सिख देश की मांग के आड़े ना आएं.

ये बातें पंजाब पुलिस के डोज़ियर में कही गई हैं. इस डोज़ियर में अमृतपाल सिंह के भड़काऊ बयानों का ज़िक्र है. इसमें उनके अजलाना पुलिस स्टेशन के बाहर दिया गया भाषण भी शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें– Weekly Horoscope (24-30 April): सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

इस डोज़ियर में पुलिस ने कहा है कि अमित शाह को चेतावनी देते समय अमृतपाल सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की घटना का भी ज़िक्र करते हुए कहा था कि वह मारी गईं क्योंकि उन्होंने ख़लिस्तान आंदोलन को दबाने की कोशिश की थी.

  • डिब्रूगढ़ जेलः अमृतपाल सिंह को जहां रखा गया है, जानें वहां के बारे में सब कुछ
  • भिंडरांवाले के भतीजे जसबीर सिंह रोडे अमृतपाल की गिरफ़्तारी के बाद क्यों हैं चर्चा में

बेटियां रो रहीं हैं, खुद तो हुआ है उनके साथ- खाप

हिंदी अख़बार दैनिक भास्कर ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से जुड़ी ख़बर को प्रमुखता के साथ छापा है.

अख़बार लिखता है कि देश के पहलवानों के समर्थन में हरियाणा की खाप पंचायतें 27 अप्रैल को दिल्ली पहुंच रही हैं. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों में शामिल बजरंग पूनिया ने खाप पंचायतों से साथ देने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें 24 April Ka Rashifal: मेष, कन्या और धनु समेत इन तीन राशि वालों को मिलेगा मान-सम्मान और होगा धन लाभ

कई खाप पंचायतें पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर आ रही हैं और लगभग सभी खाप पहलवानों के समर्थन पर एकराय हैं.

हरियाणा की अलग-अलग खापों को मिलाकर बनी सर्वखाप पंचायत के प्रवक्ता जगबीर मलिक ने अख़बार से कहा है, “हम अपनी बेटियों के साथ हैं. वे जंतर-मंतर पर बैठकर रो रही हैं. उनके साथ कुछ तो ज़रूर हुआ है. वे पहलवान हैं, ऐसे बैठकर नहीं रोतीं. सारी खाप पंचायतें उनके साथ हैं. झज्जर, रोहतक, सोनीपत और बाकी पंचायतों से बात करेंगे.”

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. प्रोटेस्ट कर रहे रेसलर सिंह के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. उनकी याचिका पर 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top