All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Open: शुरुआती ट्रेड में उछाल के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 84 और निफ्टी 15 अंक चढ़ा

share_market

गुरुवार को बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी बाजार के दोनों सूचकांक हर निशान पर कारोबार कर रहे है। शुरुआती घंटो में सेंसेक्स 84 अंक और निफ्टी 15 अंक चढ़कर कर रहा कारोबार कर रहा है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: गुरुवार 27 अप्रैल को शेयर बाजार उछाल के साथ खुला। शुरुआती कारोबारी समय सुबह 10:23 बजे तक सेंसेक्स 84 अंक की बढ़त के साथ 60,385 अंक पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 50, 15 अंक चढ़कर 17,829 पर ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़ें– Amazon ने दिया झटका, महंगा कर दिया Prime मेंबरशिप प्लान, इन यूजर्स पर नहीं पड़ेगा असर

एनएसई पर बैंक निफ्टी भी 43 अंक की बढ़त के साथ 42, 873 पर कारोबार कर रहा है। BSE मिड कैप 49 अंक की बढ़त के साथ 25,078 अंक तो वहीं BSE स्मॉल कैप 143 अंक चढ़कर 28,623 पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती घंटे के टॉप गेनर और लूजर

बीएसई सेंसेक्स पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिंजर्व, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, भारती एयरटेल, रिलायंस, एनटीपीसी, एसबीआई, इंफोसिस, आईटीसी, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एचसीएल टेक, एलएंडटी, टाइटन के शेयर टॉप गेनर्स रहे।

ये भी पढ़ें– Child Bank Account : आज ही खुलवाएं बच्‍चे का यह स्‍पेशल अकाउंट, ज‍िंदगी में कभी नहीं होगी पैसों की क‍िल्‍लत

एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एचयूएल, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, अल्ट्रा टेक सिमेंट, एचडीएफसी, टाटा स्टील, टीसीएस, पावर ग्रीड कॉर्प के शयेरों टॉप लूजर रहे।

बजाज फाइनेंस में अच्छी तेजी

मार्च तिमाही के रिपोर्ट जारी करने के बाद बजाज फाइनेंस के शेयर उम्मीद से ज्यादा लगभग 3 फीसदी बढ़े हैं और अभी भी डिमांड में इसके शेयर बने हुए हैं। इसके अलावा बजाज फाइनेंस की होल्डिंग कंपनी बजाज फिनसर्व लिमिटेड भी निफ्टी 50 में टॉप शेयरों में से एक था।

ये भी पढ़ें– नौकरीपेशा के लिए ITR भरना आसान, सहज और सुगम फॉर्म के लिए सॉफ्टवेयर लांच, कहां और कैसे उठाएं फायदा?

खबर लिखे जाने तक एनएसई पर बजाज फाइनेंस 132 रुपये की बढ़त के साथ 6188 पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बजाज फिन्सर्व 26 रुपये की बढ़त के साथ 1360 रुपये का ट्रेड कर रहा है।

रुपया हुआ मजबूत

आज कारोबारी समय के पहले घंटे में ही भारतीय करेंसी रुपया, विदेशी बाजार में कमजोर हुए डॉलर के कारण 8 पेैसे बढ़कर 81.66 पर ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़ेंLPG Cylinder: अब तमिलनाडु सरकार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बेचेगी रसोई गैस सिलेंडर!

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख, फॉरेन फंड इंफ्लो और कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने से रुपया मजबूत हुआ है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top