All for Joomla All for Webmasters
वित्त

निवेश पर चाहिए कई गुना प्रॉफिट, ये रहीं पैसा लगाने लायक टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम्स

Top Mutual Fund Schemes: आज के समय में ज्यादातर लोग अपने इन्वेस्टमेंट पर जबरदस्त रिटर्न पाना चाहत हैं.  इसके लिए वे शेयर बाजार में पैसा लगाना पसंद करते हैं. हालांकि, म्यूचुअल फंड को लोग जोखिम भरा समझते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये भी अच्छा रिटर्न देते हैं. अगर आप भी कहीं पैसा लगाने की योजना बना रहे हैं तो एक बार इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में विचार करना ना भूलें…

ये भी पढ़ेंModel Turned Driver: कभी जीती थी लग्जरी लाइफ, सर्जरी पर फूंक दिए थे 3 करोड़, अब मॉडल की हो गई ऐसी हालत

ये रहीं कुछ टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम्स. यहां इनके बीते 3 वर्षों के आधार पर तुलना की गई है. 

क्वांट स्मॉल कैप 

यह म्यूचुअल फंड स्कीम सालाना 64.86 फीसदी का रिटर्न दे रही है. इस स्कीम ने 1 लाख रुपये को 3 साल में 6.65 लाख रुपये बना दिया है. 

कोटक स्मॉल कैप 

इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 44.60 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इसने एक लाख  को 3 साल में 3.72 लाख रुपये बना दिया है.

ये भी पढ़ें– Agriculture: अरे! कृषि उपज को लेकर वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट, संभावित खतरों के लिए किया अलर्ट

एचडीएफसी स्मॉल कैप 

यह म्यूचुअल फंड स्कीम ने हर साल 44.00 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड ने लाख रुपये को 3 साल में 3.66 लाख रुपये बना दिया है.

एसबीआई कॉन्ट्रा म्यूचुअल फंड 

इस स्कीम ने 43.87 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम ने लाख रुपये को 3 साल में 3.64 लाख रुपये बना दिया है.

क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर 

म्यूचुअल फंड स्कीम ने हर साल 54.01 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस स्कीम ने 1 लाख रुपये को 3 साल में 4.88 लाख रुपये कर दिया है.

ये भी पढ़ेंकेजरीवाल के सरकारी आवास और 45 करोड़ की चर्चा क्यों

निप्पॉन इंडिया स्मॉल म्यूचुअल फंड 

इस स्कीम ने 47.82 फीसदी का सालान रिटर्न दिया है. इसने 1 लाख रुपये को 3 साल में 4.08 लाख रुपये बना दिया है.

केनरा रोबेको स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड 

इस स्कीम नेहर साल 46.38 फीसदी का रिटर्न दिया, जिससे 1 लाख रुपये का फंड 3 साल में 3.92 लाख रुपये हो गया. 

एचएसबीसी स्मॉल कैप 

इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 45.42 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इसने 1 लाख रुपये को 3 साल में 3.81 लाख रुपये बना दिया है.

टाटा स्मॉल कैप 

म्यूचुअल फंड स्कीम ने सालाना 44.73 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसने 1 लाख रुपये को 3 साल में 3.73 लाख रुपये कर दिया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top