All for Joomla All for Webmasters
टेक

Elon Musk का Twitter के लिए नया प्लान, अब कंटेट पब्लिश करने पर मिलेंगे पैसे; जानिए कैसे काम करेगा सिस्टम

Elon Musk News टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बताया है कि ट्विटर अब मीडिया पब्लिशर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आएगा। इसकी मदद से यूजर बिना सब्सक्रिप्शन लिए केवल वन टाइम फीस चुकाकर आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ेंमाफिया मुख्तार अंसारी ही नहीं, उसके परिवार पर भी 97 संगीन धाराओं में दर्ज हैं मामले; बेटा-पत्नी चल रहे फरार

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एलन मस्क की ओर से ट्विटर को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। मस्क ने कहा है कि ट्विटर अब मीडिया पब्लिशर्स को अपने यूजर्स से आर्टिकल के लिए पैसे लेने की अनुमति देगा। ये फीचर यूजर्स को अगले महीने से मिल जाएगा। बता दें, ट्विटर का अक्टूबर 2022 में अधिग्रहण करने के साथ मस्क द्वारा बताया गया था कि वे जल्द एक ऐसा फीचर प्लेटफार्म पर लाएंगे, जिससे कंटेंट क्रिएटर अधिक ट्विटर से पैसे कमा सकें।

टेस्ला और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क द्वारा बताया गया कि ऐसे यूजर जो किसी विशेष मीडिया आउटलेट की स्टोरी कभी-कभार पढ़ना चाहते हैं। उनके लिए प्रति आर्टिकल कॉस्ट उनके मंथली सब्सक्रिप्शन की फीस से कम होगी।

ये भी पढ़ेंModel Turned Driver: कभी जीती थी लग्जरी लाइफ, सर्जरी पर फूंक दिए थे 3 करोड़, अब मॉडल की हो गई ऐसी हालत

नया फीचर सभी के लिए होगा फायदेमंद

इसे लेकर मस्क की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया कि अगले महीने से ये नया फीचर लेकर आने वाले हैं। इसकी मदद से मीडिया पब्लिशर्स प्रति क्लिक के हिसाब से यूजर से चार्ज वसूल कर सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि जो लोग उस मीडिया का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं वे भी वन टाइम फीस चुकाकर पेड आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। यह मीडिया और यूजर दोनों के लिए फायदेमंद होगा।

ये भी पढ़ें– Agriculture: अरे! कृषि उपज को लेकर वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट, संभावित खतरों के लिए किया अलर्ट

कितना कमीशन लेगा ट्विटर

हालांकि अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि इसके लिए ट्विटर की ओर से कितना कमीशन चार्ज किया जाएगा। साथ ही इस फीचर के शुरू होने की कोई तय तारीख भी नहीं बताई गई है।

ये भी पढ़ेंकेजरीवाल के सरकारी आवास और 45 करोड़ की चर्चा क्यों

मस्क ट्विटर में कर रहे बड़े बदलाव

मस्क की ओर से अधिग्रहण किया जाने के बाद से ट्विटर में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। ट्विटर ब्लू टिक सिस्टम को पेड किया जा चुका है। अब कोई केवल पैसे चुकाकर ब्लू टिक ले सकता है। बता दें, ब्लू टिक सर्विस को 2009 में लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य प्रसिद्ध लोगों को ब्लू टिक देना था, जिससे लोग सही व्यक्ति की आसानी से पहचान कर पाए और उन्हें सही जानकारी मिले। ट्विटर ने कंपनियों के लिए गोल्ड और सरकार के लिए सिल्वर वेरिफाइड टिक लेकर आया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top