All for Joomla All for Webmasters
आंध्र प्रदेश

Andhra Pradesh: जैसे ही आई लॉरी तभी टूट गया पुल, सामने आया इच्छापुरम हादसे का Video

Andhra Pradesh Latest News Today: अच्छी बात रही कि इतने बड़े हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. मगर पुल टूटने की वजह से नदी के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही जरूर प्रभावित हुई है.

ये भी पढ़ेंTDS return online: आपकी कमाई पर क्यों और कितना कटता है टीडीएस? कैसे ऑनलाइन करते हैं रिटर्न फाइल? यहा हैं सभी सवालों के जवाब

Andhra Pradesh Latest News Today: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में इच्छापुरम के पास नदी पार करने के लिए बना एक पुराना आज बुधावर को टूट गया. पुल उस समय टूटा जब करीब 70 टन पत्थर लेकर जा रही लॉरी उससे गुजर रही थी.

हालांकि अच्छी बात रही कि इतने बड़े हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. मगर पुल टूटने की वजह से नदी के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही जरूर प्रभावित हुई है.

टूटे हुए पल पर फंसी लॉरी

पुल टूटने से जुड़ा वीडियो न्यूज एजेंसी ने साझा किया है. इसे देखकर समझा जा सकता है कि भारी भरकम वजन लेकर जा रही लॉरी जैसे ही पुल के बीच में पहुंची ये तुरंत भरभराकर नीचे की तरफ आ गया.

इसमें टूटे हुए पुल के बीचोबीच लॉरी को फंसा हुआ भी देखा जा सकता है. करीब ढाई मिनट के वीडियो में हदासे के बाद लोगों की भीड़ को भी देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें– HDFC Bank Leases Office: कहां है मंदी? 1.5 करोड़ क‍िराया; 9 करोड़ एडवांस-नोएडा में यहां खुल रहा HDFC बैंक का ऑफ‍िस

यहां देखिए वीडियो


ये भी पढ़ें– EPFO Higher Pension Scheme: EPFO ने हायर पेंशन के लिए अप्लाई करने की समय सीमा 26 जून तक बढ़ाई, आज थी आखिरी तारीख

रिपोर्ट्स के मुताबिक आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में नदी के ऊपर बने पुल का निर्माण ब्रिटिश काल में साल 1929 में हुआ.  पुल और नदी के बीच की ऊंचाई महज बीस मीटर है, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top