All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market: शेयर मार्केट में आई गिरावट, सेंसेक्स ने तोड़ा ये लेवल, निफ्टी भी डाउन

Sensex and Nifty: 3 मई बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. सेंसेक्स का पिछला क्लोजिंग भाव 61354.71 था. वहीं आज सेंसेक्स 161.41 अंक (0.26%) की गिरावट के साथ 61193.30 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी का पिछला क्लोजिंग भाव 18147.65 था.

ये भी पढ़ेंSBI Credit Card Rules: एसबीआई ने बदल दिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, आप इस्तेमाल करते हैं तो जरूर जानिए

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का मौहाल देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही आज लाल रंग के निशान में क्लोजिंग दी है. इसके साथ ही सेंसेक्स आज अहम लेवल से भी नीचे चला गया है. सेंसेक्स अब 61300 के स्तर से नीचे चला गया है तो वहीं निफ्टी ने 18100 का स्तर तोड़ दिया है. विदेशी बाजार में भी नरम रुख देखने को मिला है. हालांकि रुपये में थोड़ी मजबूती आई है.

सेंसेक्स-निफ्टी

3 मई बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. सेंसेक्स का पिछला क्लोजिंग भाव 61354.71 था. वहीं आज सेंसेक्स 161.41 अंक (0.26%) की गिरावट के साथ 61193.30 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी का पिछला क्लोजिंग भाव 18147.65 था. वहीं आज निफ्टी ने 57.80 अंक (0.32%) की गिरावट के साथ 18089.85 के स्तर पर क्लोजिंग दी है.

ये भी पढ़ें– Service Sector Growth: देश में सर्विस सेक्टर की वृद्धि अप्रैल में लगभग 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंची, PMI लगातार 21वें महीने 50 से ऊपर

रुपया
डॉलर के मुकबले रुपये में थोड़ी मजबूती देखने को मिली है. आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार के बंद 81.88 से 0.07 प्रतिशत ऊपर 81.82 पर बंद हुआ. रुपया 81.77 पर खुला और क्रमश: 81.76 के निचले और 81.86 के ऊपर के स्तर को छुआ.

गो फर्स्ट 
वहीं गो फर्स्ट के जरिए दिवाला समाधान के लिए आवेदन दायर करने के एक दिन बाद अमेरिका की इंजन विनिर्माता कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) ने कहा कि वह एयरलाइन के संबंध में मध्यस्थता आदेश का अनुपालन कर रही है. साथ ही पीएंडडब्ल्यू ने कहा कि वह सभी ग्राहकों के लिए आपूर्ति की समयसीमा को प्राथमिकता दे रही है.

ये भी पढ़ें– Mutual Funds या Fixed Deposits, निवेश के लिए कौन-सा आप्शन है बेस्ट? एक्सपर्ट व्यू 

उड़ाने रद्द
गो फर्स्ट ने पीएंडडब्ल्यू के जरिए इंजन की आपूर्ति नहीं करने की वजह से ही तीन दिन के लिए अपनी उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की है. प्रैट एंड व्हिटनी के करीबी सूत्रों ने दावा किया कि गो फर्स्ट का इंजन विनिर्माता के प्रति अपनी वित्तीय दायित्वों से चूकने का लंबा इतिहास रहा है. 

जरूर पढ़ें

 TDS return online: आपकी कमाई पर क्यों और कितना कटता है टीडीएस? कैसे ऑनलाइन करते हैं रिटर्न फाइल? यहा हैं सभी सवालों के जवाब HDFC Bank Leases Office: कहां है मंदी? 1.5 करोड़ क‍िराया; 9 करोड़ एडवांस-नोएडा में यहां खुल रहा HDFC बैंक का ऑफ‍िस
 Investment Tips: सफल निवेश का बनाएं प्लान, इन बातों का रखें ध्यान छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब
 कैसे होता है प्‍लॉट रजिस्‍ट्री का फर्जीवाड़ा, कई लोगों के नाम हो जाती है एक ही जमीन, स्‍याने लोग भी खा जाते हैं धोखा Agriculture: अरे! कृषि उपज को लेकर वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट, संभावित खतरों के लिए किया अलर्ट
Boring Bollywood: सुपरस्टार बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेसेज के महाफ्लॉप स्टारकिड्स, आज तक नहीं दी एक भी हिट फिल्म!AC से भी खतरनाक ठंडक फेंकता है ये नागपुरी कूलर, कंबल ओढ़ने की पड़ जाएगी जरूरत

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top