नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package: श्रद्धालुओं के लिए आईआरसीटीसी धमाकेदार पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आप दो धाम की यात्रा यानी केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा कर सकते हैं। इस टूर पैकेजा का नाम Do Dham Ex. Kolkata है।
ये भी पढ़ें-Old Pension Scheme हुई बहाल, फटाफट आप भी चुन लें OPS, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन!
ये टूर पैकेज अगले महीने 1 जून से शुरु होगा। टूर पैकेज में लोगों की संख्या 24 होगी। तो आइए जानते हैं, पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स।
ये भी पढ़ें-Instant PAN card: 9 मिनट में घर बैठे बनवाएं पैन कार्ड, वो भी बिल्कुल फ्री
पैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- केदारनाथ, बद्रीनाथ
ये भी पढ़ें-KYC को लेकर RBI ने जारी किया अपडेट, क्रॉस-बॉर्डर वायर ट्रांसफर में भी अब जरूरी होगा केवाईसी
मिलेगी यह सुविधा-
1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
2. 7 ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 8 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
3. घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 69, 100 रुपये चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 48, 800 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 46, 300 रुपये का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 33, 400 और बिना बेड के 28,800 रुपए देने होंगे।
ये भी पढ़ें-Crorepati Tips: 60 हजार रुपए मासिक इनकम और करोड़पति बनने का सपना, कैसे होगा पूरा? यहां जानिए ट्रिक
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप बद्रिनाथ और केदारनाथ की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Ration Card रखने वालों के लिए आ गई खुशखबरी, मई महीने में 2 बार मिलेगा फ्री राशन! ऐसे लें डबल फायदा
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Source :
