All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

RBI ने दी बड़ी जानकारी आज कई शहरों में नहीं खुलेंगे बैंक, ग्राहकों को हो सकती है परेशानी, जानें क्यों ?

Bank Holidays on Buddha Purnima 2023: अगर आपको आज बैंक से जुड़ा हुआ कोई भी काम है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. आज देश भर के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 5 मई 2023 को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2023) की वजह से देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे तो ऐसे में बैंक ब्रांच जाने से पहले आप ये जान लें कि आपके शहर में बैंक खुलेंगे या फिर नहीं… इसके बारे में आरबीआई (Reserve bank of india) की तरफ से जानकारी दी गई है. 

ये भी पढ़ें-Pan Card: अरे नहीं! पैन कार्ड है तो अब सरकार लगाएगी 1000 रुपये का जुर्माना, बच नहीं पाओगे

किन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

बता दें बुद्ध पूर्णिमा के मौके मौके पर बैंक क्लोज रहेंगे. RBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक, आज अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंकों में काम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-Gold Price Today: वेडिंग सीजन में झटका; सोने की कीमतों ने छुआ आसमान, 10 ग्राम का भाव आज फिर बढ़ा

7 मई को भी देश भर में बंद रहेंगे बैंक 

5 मई के बाद में 7 मई को रविवार की वजह से देश भर के बैंकों में काम नहीं होगा. तो अब आप सोमवार को यानी 8 मई को बैंक जाकर अपने काम निपटा सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑनलाइन सुविधा का फायदा छुट्टी वाले दिन भी ले सकते हैं. 

आगे आने वाली छुट्टियों की लिस्ट-

ये भी पढ़ें-Health Insurance: किस उम्र में स्वास्थ्य बीमा लेना कितना सही? प्लान खरीदने से पहले जानें पूरी डिटेल

>> 7 मई 2023 रविवार देशभर के बैंक बंद

>> 9 मई 2023 रवींद्रनाथ टैगोर जयंती कोलकाता

>> 13 मई 2023 दूसरा शनिवार देशभर के बैंक बंद

>> 14 मई 2023 रविवार देशभर के बैंक बंद

>> 16 मई 2023 स्टेट डे गंगटोक

>> 20 मई 2023 चौथा शनिवार देशभर में बैंक बंद

>> 21 मई 2023 रविवार देशभर के बैंक बंद

>> 22 मई 2023 महाराणा प्रताप जयंती शिमला

>> 28 मई 2023 रविवार देशभर में बैंक बंद

ये भी पढ़ें-Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल डीजल के नए रेट, आपके शहर में क्या है तेल का दाम

ऑनलाइन करें कामकाज 

मार्च में छुट्टियों के चलते बैंक बंद रहेंगे और बैंक ने यह सुविधा दी है कि लोग मोबाइल नेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे अपना काम कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में एटीएम में से कैश निकालते समय आपको दिक्कत आ सकती है. इसलिए छुट्टियों से पहले ही कैश का इंतजाम करके रख लें. 

चेक करें ऑफिशियल लिंक

बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top