All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

नई ऊंचाइयों पर भारत का FMCG सेक्टर, शेयर बाजार की सुस्ती में भी बंपर रिटर्न; निवेशक हुए मालामाल

Nifty FMCG इंडेक्स पिछले एक साल के दौरान बजार का टॉप परफॉर्मिंग इंडेक्स रहा है। एफएमसीजी इंडेक्स कंज्यूमर स्पेस की टॉप 15 कंपनियों से मिलकर बना है। इसमें ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज रेडिको खैतान नेस्ले वरुण बेवरेज आईटीसी और डाबर शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंAmul Milk Price Hike: अमूल ने दिया जोर का झटका, ₹2 बढ़ाए दूध के दाम, अब इतनी पहुंची कीमतें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार ने निवेशकों को कुछ खास रिटर्न नहीं दिया है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों इंडेक्सों पर दबाव देख गया है, लेकिन एक ऐसा सेक्टर ने निवशकों को इस दौरान बंपर रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे हैं FMCG सेक्टर की।

बीते एक साल में एफएमसीजी इंडेक्स ने निवेशकों को करीब 25 प्रतिशत रिटर्न दिया है। इस दौरान इंडेक्स 35,826 अंक से बढ़कर 47,955 अंक हो गया है। एफएमजीसी इंडेक्स ने निवेशकों को रिटर्न ऐसे समय पर दिया, जब निफ्टी और सेंसेक्स निवेशकों को निराश कर रहे थे।

ये भी पढ़ें Ration Card: केंद्र सरकार का एक फैसला और राशनकार्ड वालों की बल्ले-बल्ले, देश भर में लागू हुआ नया नियम

एफएमसीजी इंडेक्स कंज्यूमर स्पेस की टॉप 15 कंपनियों से मिलकर बना है। इसमें वरुण बेवरेज, आईटीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, रेडिको खैतान, नेस्ले, इमामी, यूनाइटेड स्पिरिट्स, टाटा कंज्यूमर, मैरिको,

यूनाइटेड ब्रेवरीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डाबर, कॉलगेट और पीएंडजी के नाम शामिल हैं।

बता दें, पिछल एक साल (2 मई, 2022- 28 अप्रैल,2023) में इस इंडेस्क के 15 शेयरों में 8 शेयरों ने सकारात्मक रिटर्न, जबकि 7 शेयरों में नकारात्मक रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें– अप्रैल में ही निपटा लें ये 6 काम, पूरे साल रहेंगे टेंशन फ्री,पैसा बचेगा भी और बढ़ेगा भी

इन शेयरों ने दिया बंपर रिटर्न

वरुण बेवरेज ने 95.77 प्रतिशत, आईटीसी ने 61.96 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने 38.58 प्रतिशत, रेडिको खैतान ने 28.23 प्रतिशत, नेस्ले ने 17.95 प्रतिशत गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 17.94 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 10.20 प्रतिशत, पीएंडजी ने 1.52 प्रतिशत का सकारात्मक रिटर्न दिया है।

इन शेयरों ने कराया निवेशकों का नुकसान

इमामी ने 23.73 प्रतिशत, यूनाइटेड स्पिरिट्स ने 8.25 प्रतिशत,टाटा कंज्यूमर ने 7.58 प्रतिशत, मैरिको ने 4.83 प्रतिशत, यूनाइटेड ब्रेवरीज ने 4.97 प्रतिशत, डाबर ने 4.34 प्रतिशत और कॉलगेट ने 3.23 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें Horoscope 02 April: धनु, कुंभ और मीन समेत इन दो राशि वालों के सभी जरूरी काम होंगे पूरे, पढ़ें दैनिक राशिफल

FMCG शेयरों के रिटर्न देने का कारण

  • महंगाई कम होने से कंपनियों के मार्जिन में सुधार।
  • अर्थव्यवस्था में तेजी आने से मांग में सुधार।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में मांग में बढ़ोतरी होना।
  • ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ना।
  • सुपरस्टोर कल्चर का चलन बढ़ना।
  • एफएमजीसी सेक्टर को निवेश के लिहाज से सुरक्षित माना जाता है। जब भी बाजार में अनिश्चतता और गिरावट का माहौल होता है, इसमें तेजी देखी जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top