All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Bank FD Rates: क्या आप भी कराना चाहते हैं बैंक में एफडी? इस बैंक ने बढ़ा दी ब्याज दरें, दे रहा 7% से ज्यादा इंटरेस्ट

Money

Bank FD Rates : देश के प्राइवेट सेक्टर के बैंक धनलक्ष्मी बैंक ने अपने एफडी रेट्स (Dhanlaxmi Bank FD Rates Hiked) में बढ़ोतरी की है. नई दरें 03.05.2023 से प्रभावी हो गई हैं.

नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर की बैंक धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 03.05.2023 से प्रभावी हैं. ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की अवधि के लिए 3.25 फीसदी से 6.60 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें Investment Tips: सफल निवेश का बनाएं प्लान, इन बातों का रखें ध्यान

नई ब्याज दरों के हिसाब से धनलक्ष्मी बैंक 555 दिनों (18 महीने और 7 दिन) की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है. वहीं, बैंक सीनियर सीटिजन (धानम टैक्स एडवांटेज डिपॉजिट को छोड़कर) को 1 वर्ष और उससे ज्यादा अवधि की सभी डॉमेस्टिक एफडी के लिए 0.50 फीसदी प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज दे रहा है.

धनलक्ष्मी बैंक एफडी दरें – Dhanlaxmi Bank FD Rates
बैंक 7 से 14 दिनों के भीतर परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3.25% की दर से ब्याज दे रहा है, जबकि धनलक्ष्मी बैंक अब अगले 15 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 5.75% की ब्याज दर देगा. बैंक अब 46 दिनों से 90 दिनों की जमा अवधि पर 6.00% की ब्याज दर और 91 दिनों से 179 दिनों की जमा अवधि पर 6.25% की ब्याज दर दे रहा है.

ये भी पढ़ें– TDS return online: आपकी कमाई पर क्यों और कितना कटता है टीडीएस? कैसे ऑनलाइन करते हैं रिटर्न फाइल? यहा हैं सभी सवालों के जवाब

180 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 6.50% की ब्याज दर मिलेगी. वहीं, 1 वर्ष से 2 वर्षों तक की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.75% की ब्याज दर प्राप्त होगी. 555 दिनों (18 महीने और 7 दिन) में परिपक्व होने वाली जमा पर, बैंक 7.25% की दर ब्याज दे रहा है. 2 साल से अधिक और 3 साल तक की जमा राशि पर ब्याज दर 6.50% होगी.

बैंक तीन साल से अधिक और पांच साल तक की जमा राशि पर 6.60% की दर से ब्याज का भुगतान करेगा. बैंक ने 1111 दिनों (36 महीने और 15 दिन) के लिए जमा राशि पर अपनी ब्याज दर बढ़ाकर 6.60% कर दी है. धनलक्ष्मी बैंक में पांच साल से अधिक और दस साल में परिपक्व होने वाली जमा राशि के लिए ब्याज दर 6.60% है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top