All for Joomla All for Webmasters
टेक

ChatGPT का प्रतिद्वंदी करता है ‘बहुत बड़ा’ काम, गूगल के Bard में भी करने की हिम्मत नहीं, कौन है ये AI महाबली?

Anthropic Claude: एक आदमी को 1 लाख टोकन टेक्‍स्‍ट यानी 75,000 शब्‍दों को पढ़ने में 5 घंटे लगते हैं. लेकिन क्‍लॉड इतने ही शब्‍द पढ़ने, समझने और विश्‍लेषण कर उत्‍तर देने में एक मिनट से भी कम समय लगाता है.

ये भी पढ़ेंम्युचुअल फंड पर लोन से जुड़े सारे कंफ्यूजन करें दूर, ब्याज दर से लेकर अप्लाई करने के प्रोसेस तक सब कुछ जानें यहां

नई दिल्‍ली. जो काम अभी तक ओपनएआई का चैटजीपीटी (ChatGPT) और गूगल का बॉर्ड (Google Bard) करने की सोच भी नहीं पाए हैं उसे एंथ्रोपिक के चैटबॉट क्‍लॉड (Anthropic Claude) ने कर दिखाया है. क्‍लॉड 75,000 शब्‍दों का कुछ ही देर में विश्‍लेषण कर यूजर द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे सकता है. क्‍लॉड ने अपनी कॉन्‍टेक्‍स्‍ट विंडो (Context Window) का विस्‍तार 75 हजार शब्‍दों तक कर लिया है, वहीं चैटजीपीटी की लिमिट 4046 ही है. क्‍लॉड इतना पावरफुल है कि आप पूरी नॉवेल या फिर किसी कंपनी के भारी-भरकम वित्‍तीय नतीजों को इसमें डालकर मिनटों में अपने मनचाहे सवाल का जवाब पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– PM Kisan Samman Yojana: जल्द किसानों के खाते में आएगी 14वीं किस्त की रकम, जानें- रजिस्ट्रेशन करने का सही तरीका

ओपनएआई (OpenAI) के पूर्व सदस्यों सिबलिंग डेनियेला और डारियो अमोडेई द्वारा स्थापित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एंथ्रोपिक ने ही क्‍लॉड को बनाया है. अब यह चैटजीपीटी को सीधी चुनौती दे रहा है. हालांकि, यह अभी इतना पॉपुलर नहीं है. लेकिन विस्‍तारित कॉन्‍टेक्‍स्‍ट विंडो के कारण अब इसके ज्‍यादा लोगों के अपनाए जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

क्‍या है कॉन्‍टेक्‍स्‍ट विंडो?
अगर सरल शब्‍दों में कहें तो कॉन्‍टेक्‍स्‍ट विंडो इनपुट और आउटपुट टैक्‍स्‍ट का कॉम्बिनेशन है. एआई चैटबॉट से सूचना प्राप्‍त करने में शब्‍दों की लिमिटेशन है. अभी तक चैटजीपीटी की कॉन्‍टेक्‍स्‍ट विंडो अधिकतम 4046 शब्‍दों की ही है. एंथ्रोपिक की ब्‍लॉग पोस्‍ट में कहा गया है, “हमने क्‍लॉड की कॉन्‍टेक्‍स्‍ट विंडो को 9 हजार टोकन से बढ़ाकर 1 लाख टोकन कर दिया है, जो कि 75,000 शब्‍दों के बराबर है.

ये भी पढ़ें–  रैपिडेक्स के लिए स्टेशन पर नहीं करना होगा लंबा इंतजार, इतने मिनट में आ जाएगी दूसरी ट्रेन, रफ्तार से कांप जाएगी धरती


इसका मतलब है कि अब कंपनियां विश्‍लेषण के लिए क्‍लॉड पर सैंकड़ों पेज का मैटेरियल सब्मिट कर सकती हैं.” ब्‍लॉग पोस्‍ट में कहा गया है कि एक आदमी 1 लाख टोकन टैक्‍स्‍ट यानी 75,000 शब्‍दों को पढ़ने में 5 घंटे लगते हैं. इसके अलावा इतने मैटेरियल को याद करने और सूचना का विश्‍लेषण करने में उसे बहुत ज्‍यादा वक्‍त लगता है. लेकिन, क्‍लॉड यह सब काम एक मिनट से कम समय में ही कर देता है.

ये भी पढ़ें– अभी तो शुरू भी नहीं हुआ था जॉब, कंपनी ने दिखा दिया बाहर का रास्ता, महिला ने बयां किया छंटनी का दर्द

कारोबारियों के आएगा खूब काम
एंथ्रोपिक का दावा है कि लंबे टेक्स्ट पढ़ने के अलावा क्लॉड उन दस्तावेजों से भी जानकारी हासिल कर सकता है जो कारोबार करने में मदद करते हैं. यूजर्स कई डॉक्‍यूमेंट्स या एक किताब को प्रॉम्प्ट में शेयर कर सवाल पूछ सकते हैं. यह साझा किए गए दस्‍तावेजों का विश्‍लेषण कर सही जवाब दे सकता है. कंपनी का दावा है कि क्‍लॉड यूजर्स के निर्देशों का पालन कर वही चीज प्रस्‍तुत कर सकता है जिसकी उपयोगकर्ता को तलाश है. यह काम क्‍लॉड बिल्‍कुल एक मानव सहायक की तरह करता है. निर्देशों का पालन कर सकता है और उपयोगकर्ता जिस चीज की तलाश कर रहा था, वह बिल्कुल मानव सहायक (Human Assistant) की तरह वापस आ सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top