All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Lamborghini Huracan Tecnica की पहली यूनिट भारत में हुई डिलीवर, महज 3 सेकेंड में पकड़ती है 100 KMPH की रफ्तार

Lamborghini Huracan Tecnica में एग्जॉस्ट और रियर स्पॉइलर के साथ एक आक्रामक बम्पर दिया गया है। जबरदस्त लुक की बदौलत Huracan Tecnica लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। Lamborghini India ने भारत में अपनी सबसे पहली Huracan Tecnica को डिलीवर किया है। (फाइल फोटो)।

Lamborghini India ने भारत में अपनी सबसे पहली Huracan Tecnica को डिलीवर किया है। कंपनी ने next-generation rear-wheel-drive V10 को डिलीवर किया है। आपको बता दें कि Lamborghini Huracan Tecnica को भारत में पिछले साल अगस्त में 4.04 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

ये भी पढ़ें धमाका करने आ गई 8 लाख से सस्ती SUV, Punch से लेकर Brezza तक को टक्कर, धांसू फीचर्स

फन-टू-ड्राइव है सुपरकार

प्रोडक्ट प्लेसमेंट की बात करें तो Huracan Tecnica को Evo और STO मॉडल के बीच रखा है। कंपनी ने इसके फ्रंट बोनट और रियर हुड पर कार्बन फाइबर का जमकर इस्तेमाल किया है। इसकी वजह से कार का वजन घटने का साथ ये बेहतर परफॉरमेंस और फन-टू-ड्राइव क्षमताओं वाली हो गई है। कार में ठीक-ठाक कार्बन फाइबर होने की वजह से इसका वजन केवल 1,379 किलो है।

ये भी पढ़ेंHonda Shine 100 Review: हीरो स्प्लेंडर और बजाज प्लेटिना से कितनी बेहतर है होंडा शाइन 100 बाइक?

Huracan Tecnica की परफॉरमेंस

Huracan Tecnica में शक्तिशाली 5.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन दिया गया है। ये पॉवरट्रेन 640 hp की शक्ति और 565 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। परफॉरमेंस की बात करें तो Huracan Tecnica महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। ये सुपरकार 325 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, ये कार 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 9.2 सेकंड का समय लेती है।

ये भी पढ़ेंबस 2700 रुपये में मिलेगा Ventilated Seats का मजा, घर ले आएं ये सस्ती एक्सेसरीज

Huracan Tecnica की डिजाइन

Lamborghini Huracan Tecnica में एग्जॉस्ट और रियर स्पॉइलर के साथ एक आक्रामक बम्पर दिया गया है। जबरदस्त लुक की बदौलत Huracan Tecnica लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। कंपनी ने इसमें Lamborghini Connect तकनीक ऑफर की है। लेम्बोर्गिनी इंडिया का दावा है कि उनकी ये सुपरकार ने देश में काफी हद तक चर्चा पैदा की है। लोग इसको लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। Lamborghini India के हेड शरद अग्रवाल ने एक आधिकारिक बयान में इसकी सराहना की है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top