All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Maruti WagonR ने रचा इतिहास! 1999 से लेकर अबतक बिकीं 30 लाख यूनिट्स, जानिए ऐसा क्या है इसमें खास

Maruti Suzuki WagonR Sales Milestone: कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार WagonR ने अबतक 30 लाख सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है. Maruti WagonR अपने 2 दशक की यात्रा में कंपनी के लिए आइकॉनिक ब्रांड बनकर सामने आई है.

Maruti Suzuki WagonR Sales Milestone: देश की दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिं कंपनी मारुति सुजुकी ने एक और उपलब्धि हासिल की है. कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार WagonR ने अबतक 30 लाख सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है. Maruti WagonR अपने 2 दशक की यात्रा में कंपनी के लिए आइकॉनिक ब्रांड बनकर सामने आई है. Maruti WagonR ने अपने नाम एक और उपलब्धि की है और जब से ये कार लॉन्च हुई है, तब से लेकर अबतक 30 लाख यूनिट्स की सेल हो चुकी है. कंपनी ने जितनी बार भी Maruti WagonR के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया, उतनी ही बार इसमें फ्यूचर रेडी फीचर्स को जोड़ा गया है. मौजूदा समय में 3rd Generation Maruti WagonR बाजार में उपलब्ध है. बता दें कि FY23 में ये कार कंपनी की टॉप सेलिंग में से एक रही है. अब समझते हैं कि इस कार में ऐसा क्या है हर कोई इसका दीवाना बन जाता है. 

ये भी पढ़ेंLamborghini Huracan Tecnica की पहली यूनिट भारत में हुई डिलीवर, महज 3 सेकेंड में पकड़ती है 100 KMPH की रफ्तार

Maruti Suzuki WagonR में मिलता है ये इंजन

मारुति सुजुकी की इस कार में कंपनी 2 इंजन वेरिएंट देती है. इसमें K-series Dual Jet, Dual VVT with Idle Start Stop (ISS) इंजन दिया गया है. वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने 1 लीटर और 1.2 लीटर का इंजन ऑप्शन दिया है. ये इंजन मैनुअल और AGS ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी कई तरह के कलर वेरिएंट्स भी देती है. इसके अलावा कंपनी इस कार में सीएनजी वेरिएंट भी देती है. कंपनी ने S-CNG variants (1.0L) का ऑप्शन भी दिया है. 

ये भी पढ़ेंधमाका करने आ गई 8 लाख से सस्ती SUV, Punch से लेकर Brezza तक को टक्कर, धांसू फीचर्स

WagonR का जादू बरकरार

Maruti Suzuki India Limited के मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि 30 लाख की सेल्स का होना अपने आप में ये बताता हैं कि ये कार हैचबैक सेगमेंट में डोमिनेट करती है. लॉन्च से लेकर अबतक WagonR में लगातार बदलाव किए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि ‘Dil se Strong’ WagonR के पास रिपीट बायर्स की सबसे ज्यादा 24 फीसदी परसेंटेज है. इसके अलावा बीते एक दशक ये कार टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में आ रही है. इसके अलावा बीते 2 साल से बेस्ट सेलिंग पैसेंजर व्हीकल कार की लिस्ट में टॉप पर है. 

Maruti Suzuki WagonR की कीमत

ये कार 9 वेरिएंट्स के साथ आती है. इस कार की कीमत 5.50 लाख रुपए से शुरू होकर 7.30 लाख रुपए तक (एक्स-शोरूम कीमत) जाती है. सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल एयरबैग्स, EDB के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग सेंसर्स, हिल होल्ड असिस्ट्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं. 

ये भी पढ़ेंHonda Shine 100 Review: हीरो स्प्लेंडर और बजाज प्लेटिना से कितनी बेहतर है होंडा शाइन 100 बाइक?

Maruti Suzuki WagonR में मिलते हैं ये फीचर्स

इस कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एलॉय व्हील्स, 7 इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, स्मार्टफोन नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 4 स्पीकर सिस्टम, ब्लूटूथ और वॉयल कंट्रोल, USB और AUX कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top