All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Elephant Attack: गलती से जंगली हाथी के सामने आ गया रिसर्च इंटर्न, पहले हवा में फेंका फिर कुचलकर मार डाला

Elephant Attack: स्थानीय लोग जंगली हाथियों के खेतों में घुसने और लोगों पर हमला करने के मुद्दे से ठीक से न निपटने पर तमिलनाडु वन विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें Happy Mother’s day 2023: Google ने अनोखे अंदाज में मांओं को दी बधाई, मां और बच्चे के अनमोल रिश्ते को लेकर बनाया खास डूडल

Elephant Attack: तमिलनाडु के अनाकट्टी में सलीम अली इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्निथोलॉजी में एक रिसर्च इंटर्न की एक जंगली हाथी द्वारा कुचल दिए जाने के बाद मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब राजस्थान के विशाल श्रीमाला, जो अनुसंधान ड्यूटी पर थे, वन क्षेत्र से गुजर रहे थे और गलती से जंगली हाथी के सामने पहुंच गए, जो हिंसक हो गया और उन्हें हवा में फेंक दिया और फिर उसे रौंद डाला. घटना मंगलवार रात की है. घायल को तुरंत केरल सीमा पर अगली आदिवासी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें– Investment Tips: FD में पैसा अटकाने से पहले सावधान! इन नुकसान के बारे में भी होनी चाहिए जानकारी

इंटर्न की ले ली जान

जानकारी के अनुसार, श्रीमाला कुछ महीनों से संस्थान में इंटर्न थे. इस साल अब तक हाथियों के हमले से यह तीसरी मौत है. स्थानीय लोग जंगली हाथियों के खेतों में घुसने और लोगों पर हमला करने के मुद्दे से ठीक से न निपटने पर तमिलनाडु वन विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी महीने असम से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई थी, जहां नागांव जिले में एक जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला था.जिले के कलियाबोर क्षेत्र के लेंगटेंग गांव में एक जंगली हाथी ने कुछ घरों को भी तहस-नहस कर दिया था. गांव के निवासी अजीत चौरा ने हाथी को भगाने की कोशिश की तो उसने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में अजीत को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें:-Gas Connection: सीएनजी, पीएनजी कनेक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब होगा ये काम

पहले भी हुआ था ऐसा हादसा

अप्रैल के महीने में झारखंड से मानव और हाथी के बीच संघर्ष से जुड़ी खबर सामने आई थी. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक जंगली हाथी ने 58 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचकर मार डाला था. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि बिभूति साहिस पटमदा थाने के अंतर्गत गोबरघुसी के गांव के पास लकड़ी लेने के लिए जंगल गया था जिसके साथ शत्रुघ्न सिंह (60) भी था. पुलिस के अधिकरियों ने बताया था कि हाथी ने बिभूति पर हमला कर दिया और कुचलकर मार डाला.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top