All for Joomla All for Webmasters
वित्त

इस पॉलिसी से निवेशकों को मिल सकते हैं 25 लाख रुपये, रोजाना बचाने होंगे सिर्फ 45 रुपये, क्या है LIC की स्कीम

LIC की जीवन आनंद पॉलिसी की सबसे खास बात है कि इसमें आप कम पैसा बचाकर 25 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं. हम आपको इस स्कीम के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

नई दिल्ली. आज हम आपको एलआईसी (LIC) की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताएंगे जिसमें निवेश करने पर आपको डबल बोनस का लाभ मिलेगा. इस पॉलिसी का नाम है जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy). यह पॉलिसी एक प्रीमियम टर्म पॉलिसी है जिसमें आपको प्रीमियम का भुगतान केवल तब तक ही करना पड़ता है तब तक की आपको पॉलिसी चलाना है. इस प्लान की सबसे खास बात है कि इसमें आप बहुत ज्यादा नहीं बल्कि बहुत कम पैसा बचाकर 25 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पॉलिसी (Jeevan Anand Policy Details) के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें EPF vs VPF vs PPF: तगड़ी कमाई चाहिए तो जान लें इनके बीच का अंतर, किसमें कितनी होगी आपकी बचत

इस पॉलिसी के जरिए आप भविष्य के लिए अच्छा पैसा बचा सकते हैं. वैसे तो कम निवेश करके बड़ा फंड बनाने के कई ऑप्‍शन बाजार में मौजूद हैं. लेकिन किसी भी योजना में निवेश से पहले आपको सभी की समीक्षा जरूर कर लेनी चाहिए. ऐसा करना इसलिए जरूरी है, क्‍योंकि कुछ योजनाएं ऐसी होती हैं, जिनमें समय के साथ आपका पैसा बढ़ता तो है ही, साथ ही आपको कुछ अतिरिक्‍त फायदे भी होते हैं.

निवेश करना है बेहद आसान
इस पॉलिसी में निवेश करना बहुत ही आसान है. अगर आप भी इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास सरकारी दस्‍तावेज होना चाहिए. अगर आपके पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट रहेगा, तो आप बिना किसी टेंशन के इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज- महंगाई भत्ता का कब होगा ऐलान, नोट कर लीजिए डेट! इससे पहले नहीं मिलेगा

रोजाना बचाएं 45 रुपये
इस पॉलिसी में निवेश के लिए आपको हर दिन 45 रुपये यानी 1358 रुपये की बचत करनी होगी. इस छोटी सी बचत से आप 25 लाख रुपये का फंड मैच्योरिटी पर बना सकते हैं. इसके लिए आपको लॉन्ग टर्म में निवेश करना होगा. इसके लिए आप मैच्योरिटी की अवधि 35 साल तक चुन सकते हैं. 1358 रुपये हर महीने या फिर हर दिन 45 रुपये जमा करने के अलावा आप सालाना 16,300 रुपये भी जमा कर सकते हैं. 35 साल तक इस स्कीम में यह राशि जमा करने पर आपको मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें– SBI MF की खुल गई नई स्‍कीम, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

मिलेंगे ये फायदे
इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट और राइडर बेनिफिट का भी लाभ मिलता है. अगर किसी पॉलिसीहोल्डर की मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में पॉलिसीहोल्डर के नॉमिनी को 125 फीसदी तक का डेथ बेनिफिट मिलेगा. इस स्कीम में आपको कम से सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है. वहीं अधिकतम की इस पॉलिसी में कोई सीमा नहीं हैं. वहीं राइडर बेनिफिट में आपको एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट का लाभ मिलता है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको किसी तरह का टैक्स छूट नहीं मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top