All for Joomla All for Webmasters
बिहार

बिहार के 15 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट: 30-40 किमी की रफ्तार से बहेगी हवा, 23 मई तक होगी बूंदाबांदी

rain

बिहार में 23 मई तक मौसम की आंख-मिचौली जारी रहेगी। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 22 और 23 मई को प्रदेश के उत्तरी भागों में मेघ गर्जन बिजली चमकने के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा का प्रवाह रहेगा।

पटना, जागरण संवाददाता। राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग भागों में मौसम के अलग रंग देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां पटना व प्रदेश के दक्षिणी भागों में मौसम शुष्क बने होने के साथ लोगों को गर्मी परेशान कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के उत्तरी भागों में वर्षा की गतिविधियां बने होने के कारण गर्मी से राहत मिली है।

ये भी पढ़ें– 2000 का नोट बदलाने के लिए ग्रामीणों को खास सुविधा, बैंक जाने की जरूरत नहीं, सीधे इस सेंटर पर पहुंचे

मौसम विभाग ने शनिवार को भी उत्तर व पूर्व बिहार के 15 जिलों में वर्षा का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है। इनके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी और मधुबनी के एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।

मौसम की ये आंख-मिचौली 23 मई तक चलती रहेगी। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार व मंगलवार को प्रदेश के उत्तरी भागों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा का प्रवाह रहेगा।

ये भी पढ़ें– सरकार को RBI से मिलने वाला डिविडेंड 3 गुना बढ़ा, खजाने में आएंगे 87416 करोड़ रुपएv

बादलों की लुकाछिपी के बीच शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में तापमान 34.4 डिग्री और दरभंगा में 33.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं, औरंगाबाद और गया जिला अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री के साथ सबसे अधिक गर्म रहा। पटना में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, नवादा में 41.5 डिग्री, डेहरी में 41.4 डिग्री, शेखपुरा में 41.3 डिग्री, भोजपुर में 41.2 डिग्री, नालंदा में 40.5 डिग्री, जमुई में 40.3 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।

बता दें कि बीते एक सप्ताह से बिहार के कई जिलों में, खासकर उत्तर व पूर्व बिहार में प्री मानसून वर्षा हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, चक्रवातीय परिसंचरण के कारण राज्‍य में वर्षा के हालात रहेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top