All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

आज से खुल रहा है यह IPO, प्राइस बैंड 62-65 रुपये, GMP देख निवेशक गदगद

ipo (1)

IPO: निवेशकों के लिए आज यानी 22 मई 2023 को Crayons Advertising Limited का आईपीओ ओपन हो रहा है। इस एसएमई कंपनी के आईपीओ पर 25 मई तक दांव लगाने का मौका रहेगा। निवेशकों के नजरिए से अच्छी खबर ग्रे मार्केट से आई है। जहां Crayons Advertising Limited के आईपीओ शानदार प्रदर्शन जारी है। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं Crayons Advertising Limited के आईपीओ के विषय में – 

ये भी पढ़ें इस सरकारी कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को किया खुश; हुआ बंपर डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें डीटेल्स

क्या है जीएमपी? (Crayons Advertising Limited IPO GMP Today) 

टॉप शेयर ब्रोक्रर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में कल यानी रविवार की शाम को 68 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध थे। जोकि की कंपनी के आईपीओ के प्राइस बैंड से भी अधिक है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक दिखा तो Crayons Advertising Limited पहले दिन ही निवेशकों को 100 प्रतिशत से अधिक का फायदा दे सकता है। 

ये भी पढ़ेंStocks in News: फोकस में रहेंगे JSW Steel, Zomato, NTPC और Power Grid समेत ये शेयर, इंट्राडे में रखें नजर

Crayons Advertising Limited IPO डीटेल्स 

इस एसएमई कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 62 से 65 रुपये तय किया गया है। Crayons Advertising Limited ने आईपीओ के लिए लॉट साइज 2000 शेयरों का तय हुआ है। जिसका मतलब हुआ कि एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,30,000 रुपये का निवेश करना होगा। इस आईपीओ का साइज 41.80 करोड़ रुपये है। बता दें, शेयरों का अलॉटमेंट 30 मई को संभव है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top