IPL 2023 Playoffs schedule: आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में जाकर प्लेऑफ की पिक्चर साफ हुई. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनी. इसके साथ ही प्लेऑफ का शेड्यूल भी पक्का हो गया. पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने के कारण गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाएगा. ये मुकाबला 23 मई को होगा. वहीं, अगले दिन एलिमिनेटर में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर होगी. 26 मई को दूसरा क्वालिफायर और 28 मई को फाइनल खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें– IPL Playoffs : चैंपियन vs चोकर्स, हिटमैन बनाम रनमशीन, कौन पड़ेगा भारी? आज मैदान के बाहर होगा धांसू मुकाबला
नई दिल्ली. IPL 2023 का लीग स्टेज रोमांच से भरपूर रहा. आखिरी मैच में जाकर प्लेऑफ की पूरी तस्वीर साफ हुई. लीग स्टेज के आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया और इसके साथ ही आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई और रविवार को हुए पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बनी. इसके साथ ही प्लेऑफ का शेड्यूल भी फाइनल हो गया. मुंबई इंडियंस लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही.
आईपीएल के फॉर्मेट के हिसाब से दो क्वालिफायर और एक एलिमिनेटर खेला जाएगा. लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमें क्वालिफायर-1 में आमने-सामने होती हैं. आईपीएल 2023 के लीग स्टेज खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस 20 अंक के साथ पहले और चेन्नई सुपर 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. इन दोनों टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाएगा. ये मुकाबला 23 मई को चेन्नई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें– विराट कोहली के रिकॉर्डतोड़ शतक पर आया अनुष्का का रिएक्शन, 5 शब्द में बयां किए जज्बात
26 मई को दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा
क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम सीधे 28 मई को होने वाले फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी, उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिलेगा और वो क्वालिफायर-2 खेलेगी, जो 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. क्वालिफायर-2 की दूसरी टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली होगी, जो पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों के बीच होगा.
ये भी पढ़ें– WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन फाइनल के लिए BCCI का बड़ा एलान, जानें किसे बनाया टीम इंडिया का मैनेजर
मुंबई-लखनऊ के बीच एलिमिनेटर
इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स 17 अंकों के साथ तीसरे और मुंबई इंडियंस 16 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर रही. अब इन दोनों के बीच 24 मई को चेन्नई में ही एलिमिनेटर खेला जाएगा. इस मैच में जो टीम हारेगी, उसका आईपीएल सफर खत्म हो जाएगा. वहीं, जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 खेलेगी और ये मुकाबला जो टीम जीतेगी, वो दूसरी फाइनलिस्ट होगी.
28 मई को आईपीएल फाइनल
क्वालिफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि पिछले साल डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में पहुंचीं है. गुजरात तो डिफेंडिंग चैंपियन भी है.