All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा पीएम किसान योजना का पैसा? 6000 की जगह ले सकते हैं 12000 रुपये, जान लें नियम

यदि पति और पत्नी दोनों ही किसान हैं, फिर भी इस योजना का लाभ केवल परिवार के एक ही व्यक्ति को मिलेगा. इस बात को पीएम किसान पोर्टल पर सरकार ने खुद स्पष्ट किया है. इस योजना में एक किसान परिवार से एक ही व्यक्ति ही रजिस्टर कर सकता है.

ये भी पढ़ें– IRCTC Hotels Booking: अब भारत के किसी भी शहर में सस्ते में बुक कर सकते हैं होटल, IRCTC लेकर आया शानदार मौका

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. इस स्कीम का लाभ हर साल तीन किस्तों के रूप में किसानों को दिया जाता है. अब तक किसानों के खाते में कुल 13 किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया जा चुका है. ऐसे में देशभर में बड़े पैमाने पर किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त (pm kisan yojna 14th installment) का इंतजार कर रहे हैं.

सरकार की ओर से अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के पैसों को 26 मई से लेकर 31 मई के बीच ट्रांसफर कर सकती है. क्या इस योजना से किसान परिवार में पति-पत्नी दोनों को लाभ मिलेगा. चलिए जानते हैं…

ये भी पढ़ें– Gramin Dak Sevak: बिना परीक्षा दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, डाक विभाग में 12 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी

क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान परिवार के लिए चलाई जाती है. इसलिए यदि पति और पत्नी दोनों ही किसान हैं, फिर भी इस योजना का लाभ केवल परिवार के एक ही व्यक्ति को मिलेगा. इस बात को पीएम किसान पोर्टल पर सरकार ने खुद स्पष्ट किया है. इस योजना में एक किसान परिवार से एक व्यक्ति ही रजिस्टर कर सकता है. यदि एक से ज्यादा लोग इसके लिए रजिस्टर करते हैं तो उसे कैंसिल कर दिया जाएगा. वहीं, अगर दोनों लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है तो सरकार इसे कभी भी रिकवर कर सकती है.

ऐसे चेक करें लाभार्थियों की लिस्‍ट
13वीं किस्‍त के बाद पंजीकरण कराने वाले और पहले से ही इस योजना से जुड़े किसान, यह आसानी से पता लगा सकते हैं कि उनको आगे दी जाने वाली किस्‍त मिलेगी या नहीं. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध लाभार्थियों की सूची को देखकर आप यह जान सकते हैं कि आपको 14वीं किस्‍त के 2,000 रुपये मिलेंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें– SpiceJet ने पायलट्स को क‍िया खुश! हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी; ग्राहकों के ल‍िए भी खास ऑफर

ऐसे ऑनलाइन लगाएं पता
आप घर बैठे ही पीएम किसान 2023 की नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. बेनेफिशियरी लिस्‍ट देखना काफी आसान है.
सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
यहां पर farmer corner के नीचे beneficiary list ऑप्शन है.
beneficiary list ऑप्शन पर क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा. इसमें पहले राज्‍य, फिर जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें.
मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही आपके सामने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट खुल जाएगी.
इस लिस्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी किसानों में है या नहीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top