All for Joomla All for Webmasters
समाचार

 सवा घंटा पहले दिल्‍ली से देहरादून पहुंचा देगी वंदे भारत, चेक कर लें टाइम टेबल, किराया और स्‍टॉपेज

Vande Bharat Express

Delhi-Dehradun Vande Bharat Express- अभी दिल्‍ली से देहरादून ट्रेन से जाने में 6 घंटे से ज्‍यादा समय लगता है. वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेवल टाइम को घटा देगी.

नई दिल्‍ली. उत्‍तराखंड को पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिल गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्स्प्रेस (Delhi-Dehradun Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली यह ट्रेन, देश की राजधानी को देवभूमि से और तेज गति से जोड़ेगी. वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन दिल्‍ली से देहरादून के बीच का 314 किलोमीटर का सफर 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. अभी दोनों शहर की दूरी तय करने में 6 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. वंदे भारत एक्‍सप्रेस सप्‍ताह में छह दिन चलेगी. बुधवार को इस सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन का संचालन नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:-9 Years Of Modi Govt: पीएम मोदी की ये 9 योजनाएं भारत की विकास यात्रा में कर रही हैं बड़ा योगदान, जिससे समृद्ध हो रहा है देश

आम यात्री 29 मई से दिल्‍ली-देहरादून वंदे भारत एक्‍सप्रेस में सफर कर सकेंगे. नई दिल्‍ली के आनंद विहार स्‍टेशन से यह ट्रेन देहरादून के लिए उपलब्‍ध होगी. दिल्‍ली-देहरादून वंदे भारत एक्‍सप्रेसके एसी चेयर कार का किराया 1,065 रुपये (Delhi-Dehradun Vande Bharat Express Fare) और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1,890 रुपये होगा. इस किराए में कैटरिंग चार्ज भी शामिल है. मतलब की यात्री को खाना भी उपलबध कराया जाएगा.

दिल्‍ली-देहरादून वंदे भारत टाइमिंग
ट्रेन संख्‍या 22457 दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्‍सप्रेस आनंद विहार रेलवे स्टेशन से शाम 5:50 बजे (Delhi-Dehradun Vande Bharat Express Timing) चलकर रात 10:35 बजे देहरादून पहुंचेगी. यह मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार में रुकेगी.

ये भी पढ़ें:-Aadhaar Update: 14 जून तक आधार अपडेट करने पर नहीं देना होगा कोई शुल्क, जानिए कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

आनंद विहार से यह 17:50 बजे रवाना होगी तो मेरठ सिटी से यह 18:38 बजे मुजफ्फरनगर के लिए चलेगी. 19 :08 बजे यह मुजफ्फरनगर से सहारनपुर के लिए रवाना होगी. सहारनुपुर से 19:55 बजे रुड़की के लि चल पड़ेगी. रुड़की यह 20:28 बजे पहुंचेगी और यहां से हरिद्वार के लिए 20:31 बजे चल पड़ेगी. हरिद्वार से 21:15 बजे चलकर यह देहरादून 22:35 बजे पहुंचेगी.

देहरादून-दिल्‍ली वंदे भारत टाइम टेबल

ट्रेन नंबर 22458 देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस सुबह 7 बजे देहरादून से चलकर 11:45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. देहरादून से 07:00 बजे चलकर यह हरिद्वार जं पर 08:01 बजे पहुंचेगी और यहां से 8:04 बजे रुड़की के लिए रवाना होगी. रुड़की से यह 0:849 बजे चलकर सहारनपुर 09:24 बजे पहुंचेगी और 09:27 बजे मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होगी. मुजफ्फरनगर से 10:07 बजे मेरठ के लिए चलेगी और मेरठ से 10:37 बजे आनंद विहार टर्मिनस के लिए चलेगी और आनंद विहार टर्मिनस 11:45 बजे पहुंच जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top