All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

9 Years Of Modi Govt: पीएम मोदी की ये 9 योजनाएं भारत की विकास यात्रा में कर रही हैं बड़ा योगदान, जिससे समृद्ध हो रहा है देश

9 Years of Modi Govt: केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने जा रहे हैं. यहां पर सरकार की उन स्कीम्स के बारे में जानकारी दी गई है, जो पीएम मोदी द्वारा शुरू की गईं और ये योजनाएं भारत की विकास यात्रा में योगदान दे रही हैं और देश समृद्धि की ओर बढ़ रहा है.

9 Years of Modi Govt: भारत के 14वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न पहलों की अगुआई कर रहे हैं. एक विकास गुरु के रूप में पहचान बनाने वाले, पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व ने आर्थिक विकास, सामाजिक कल्याण और तकनीकी प्रगति पर जोर देने वाली अनेकों आर्थिक और सामाजिक योजनाओं की शुरुआत की. जिनसे विकास को गति मिल रही है और भारत समृद्धि की ओर बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें:-Aadhaar Update: 14 जून तक आधार अपडेट करने पर नहीं देना होगा कोई शुल्क, जानिए कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

आइए, जानते हैं पीएम मोदी की इन 9 प्रमुख पहलों के बारे में जिनसे भारत समृद्धि की ओर बढ़ रहा है-

मेक इन इंडिया (Make In India)

2014 में शुरू किए गए मेक इन इंडिया मिशन का उद्देश्य घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देना और भारत को वर्ल्ड मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना था. इससे कारोबार में आसानी, विदेशी निवेश को आकर्षित करने, नवाचार (Innovation) और उद्यमिता (Entrepreneurship) को बढ़ावा मिला. इस पहल से रोजगार में बढ़ोतरी हुई.

स्टार्टअप इंडिया (Startup India)

इसकी शुरुआत 2016 में की गई थी. नवाचार (Innovation) और उद्यमिता (Entrepreneurship) को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप इंडिया (Startup India) पहल की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य अलग-अलग तरह के इंसेटिव्स, फंडिंग के जरिए नियमों को आसान करके स्टार्ट-अप्स की सहायता और समर्थन करना है. इससे भारत स्टार्ट-अप के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित हुआ है.

ये भी पढ़ें Credit Card का इस्तेमाल कर अपने ट्रैवल बजट में कर सकते हैं बड़ी सेविंग, ट्रिप पर जाने से पहले जान लें यह फायदे

डिजिटल इंडिया (Digital India)

टेक्नोलॉजी की ताकत को पहचानते हुए, पीएम मोदी ने शासन और सिटिजन इंपॉवरमेंट के लिए डिजिटल इंडिया की शुरुआत 2015 में की थी. इस कार्यक्रम ने डिजिटल सर्विसेज को व्यापक रूप से अपनाने से लेकर बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया है और ई-गवर्नेंस की सुविधा दी है, जिससे भारत डिजिटल रूप से ज्यादा ताकतवर बना है.

स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission)

2015 में लॉन्च किए गए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत, पीएम मोदी ने पूरे भारत में 100 स्मार्ट शहरों को विकसित करने का लक्ष्य रखा था. स्मार्ट सिटी मिशन शहरी नियोजन, सस्ते घर, स्ट्रांग ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क और स्मार्ट गवर्नेंस जैसी चीजों पर जोर देता है. इसके जरिए ऐसे शहरों का निर्माण करना है जो न केवल टेक्निकली एडवांस हों, बल्कि समावेशी और सुविधापूर्वक रहने लायक हों

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: आज के लिए जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के भाव, 1L तेल के लिए देने होंगे कितने पैसे?

वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)

भारत की गौरव गाथा में वंदे भारत ट्रेन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस अत्याधुनिक हाई-स्पीड ट्रेन ने देश में रेल यात्रा में क्रांति ला दी है, कनेक्टिविटी को बढ़ाया है और आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया है. अपनी अत्याधुनिक तकनीक और बेहतर सुविधा के साथ, इसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों पर्यटकों को आकर्षित किया है, पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा दिया है और रोजगार के अवसर पैदा किए हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)

PMMY मझोले और लघु उद्योगों को बिना किसी जमानत के लोन देने के लिए यह योजना शुरू की गई. खासकर, महिलाओं और मार्जिनलाइज्ड कैटेगरीज के लिए लोन तक पहुंच को आसान बनाकर, इस पहल ने उद्यमिता (Entrepreneurship), रोजगार को बढ़ाकर और मझोले व लघु स्तर के कारोबार को बढ़ावा दिया है. इस स्कीम ने लोगों को आत्मनिर्भर बनने और देश के आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए इंपॉवर करने में बड़ा रोल प्ले किया है.

ये भी पढ़ें– देश में और सस्ती होंगी दुर्लभ बीमारियों की दवाएं, चिकित्सा उत्पादों के आयात-निर्यात पर लागू होने जा रहा ये नया नियम

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)

इसका उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं, क्रेडिट, बीमा और पेंशन से वंचित आबादी तक पहुंच बनाकर सभी को फाइनेंशियल तौर पर शामिल करना था. इससे लाखों लोगों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया. लोग फाइनेंशियली इंपॉवर हुए, गरीबी घटी और वंचितों को डीबीटी की सुविधा मिली.

स्किल इंडिया (Skill India)

रोजगार क्षमता बढ़ाने और एक कुशल कार्यबल बनाने पर ध्यान देने के साथ, स्किल इंडिया पहल का उद्देश्य व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना और विभिन्न क्षेत्रों में कौशल की खाई को पाटना है.

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)

इस योजना को 2015 में लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य 2022 तक सभी परिवारों को किफायती आवास प्रदान करना है. यह क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना, निजी डेवलपर्स के साथ साझेदारी में किफायती आवास और झुग्गी पुनर्वास जैसी योजनाओं के माध्यम से शहरी और ग्रामीण आबादी की आवास की जरूरतों को पूरा करता है. इस पहल से लोगों का लीविंग स्टैंडर्ड सुधरा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top