All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Rs 2000 Note Exchange Facility: नोट बदलने के लिए कुछ बैंक शाखाओं में करेंसी की रही किल्लत, छोटे मूल्य वर्ग के नोट लगातार पहुंचाए जा रहे हैं बैंक

Rs 2000 Note Exchange Facility: बीते मंगलवार से बैंकों में दो हजार के नोट को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन, दिल्ली के कुछ बैंकों में नोट बदलने के लिए करेंसी की किल्लत रही. हालांकि, छोटे मूल्य वर्ग के नोट लगातार बैंक शाखाओं में पहुंचाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-:Bank of Maharashtra: इस सरकारी बैंक ने कर दिया कमाल, तोड़ दिए लोन और प्रॉफिट के सभी रिकॉर्ड

Rs 2000 Note Exchange Facility: कुछ बैंक शाखाओं में 2,000 रुपये के नोट बदलने की प्रक्रिया बुधवार को पर्याप्त नकदी न होने के कारण अस्थायी तौर पर रोकनी पड़ी जिससे लोगों को कुछ समय तक इंतजार करना पड़ा.

कम मूल्य के नोट कम पड़ गए

बैंकों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कुछ शाखाओं में 2,000 रुपये के नोट के बदले दिए जाने वाले कम मूल्य के नोट कम पड़ गए. हालांकि कुछ समय बाद करेंसी चेस्ट से नोट आ जाने के बाद लोगों को राहत मिल गई.

ये भी पढ़ें– TATA Group ने रच दिया इतिहास, रिलायंस-अडानी सबको पछाड़ दुनिया की टॉप-20 कंपनियों की लिस्ट में हुई शामिल

ज्यादा भीड़ नहीं आई नजर

विभिन्न बैंकों के शीर्ष अधिकारियों ने दावा किया कि शाखाओं में कम मूल्य के नोट की कमी से जुड़ी बड़ी शिकायतें नहीं सामने आई हैं. इसके साथ ही शाखाओं में भीड़ की भी स्थिति नहीं देखने को मिली है.

500, 200 और 100 रुपये के नोट लगातार पहुंच रहे हैं बैंक

केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक भवेंद्र कुमार ने कहा, “हम दिल्ली सर्किल में अपनी सभी शाखाओं को 500, 200 और 100 रुपये मूल्य के नोट लगातार पहुंचा रहे हैं ताकि 2,000 रुपये के नोट बदलने की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके.”

ये भी पढ़ें– 9 Years Of Modi Govt: पीएम मोदी की ये 9 योजनाएं भारत की विकास यात्रा में कर रही हैं बड़ा योगदान, जिससे समृद्ध हो रहा है देश

दो दिन पूर्व शुरू हुआ नोट बदलने का सिलसिला

रिजर्व बैंक के 2,000 रुपये के नोट चलन वापस लेने के गत 19 मई के ऐलान के बाद इन नोटों को बदलने या जमा करने का सिलसिला मंगलवार से ही शुरू हुआ है. पहले दिन नोट बदलने या जमा करने के लिए पहचानपत्र मांगे जाने और फॉर्म भरवाने की कुछ शिकायतें ग्राहकों ने की थीं.

नोट बदलने की प्रक्रिया पर आरबीआई की नजर

रिजर्व बैंक यह साफ कर चुका है कि इसके लिए किसी भी व्यक्ति को कोई भी पहचानपत्र नहीं देना है और न ही कोई फॉर्म भरना है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को भी कहा कि केंद्रीय बैंक 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने की प्रक्रिया पर नजर रखे हुए है और इसे बिना किसी बाधा के पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें 5 साल की FD को एक साल में ही तुड़वा दें तो क्या पल्ले से देने होंगे पैसे? अगर हां तो कितने फीसदी

30 सितंबर तक बदले जाएंगे नोट

आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट बदलने या जमा करने के लिए लोगों को 30 सितंबर तक का वक्त दिया है. इसके साथ ही इस नोट को वैध मुद्रा के रूप में भी बनाए रखा गया है.

गौरतलब है कि 19 मई को रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला किया. साथ ही यह भी बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है. इसके लिए ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है. केंद्रीय बैंक ने बताया कि 2000 के नोट को कोई भी शख्स बैंक जाकर एक साथ 10 नोट जिसका वैल्यू बीस हजार रुपये के बराबर होगा, उसको बदल सकता है. इतने मूल्य वर्ग के नोट बदलने के लिए किसी प्रकार के पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top