All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने की बड़ी डील, लोटस चॉकलेट में 51% हिस्सेदारी खरीदी

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने 24 मई, 2023 से लोटस का पूर्ण नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है. आरसीपीएल ने 51 फीसदी कंट्रोलिंग हिस्सेदारी कुल 74 करोड़ रुपये में ले ली है.

मुंबई. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक एफएमसीजी (FMCG) कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Reliance Consumer Products Limited/RCPL) ने 74 करोड़ रुपये में लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड (Lotus Chocolate Company Limited) में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.

ये भी पढ़ेंGold Price Today, 26 May 2023: ग्लोबल मार्केट में तेजी से घरेलू बाजार में चढ़े सोने-चांदी के भाव, जानें- आपके शहर में आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

इस बारे में कंपनी ने एक बयान में कहा-
a. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 51 फीसदी कंट्रोलिंग हिस्सेदारी कुल 74 करोड़ रुपये में ले ली है.
b. उसने लोटस चॉकलेट के नॉन-कम्यूलेटिव रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयरों के लिए 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने सेबी टेकओवर रेगुलेशंस के तहत किए गए ओपन ऑफर के अनुसार इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण भी पूरा कर लिया है. आरसीपीएल ने 24 मई, 2023 से लोटस का पूर्ण नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है.

ये भी पढ़ेंEPFO: घर खरीदने के सपने को पूरा करेगा ईपीएफ, फटाफट मिल जाएगा लोन; जानिए क्या है लिमिट

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के बारे में
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, अपनी सहायक कंपनियों और सहयोगियों के माध्यम से ग्रोसरी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और लाइफस्टाइल और फार्मा कंजम्पशन बास्केट में 18,040 स्टोर्स और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफार्मों के एक इंटीग्रेटेड ओमनी-चैनल नेटवर्क का संचालन करता है और अपनी न्यू कॉमर्स इनिशिएटिव के माध्यम से 3 मिलियन से अधिक मर्चेंट के साथ पार्टनरशिप की है. इसकी एफएमसीजी सहायक कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का उद्देश्य एक वर्सेटाइल ब्रांड पोर्टफोलियो के तहत प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज प्रदान करना है जो लाखों भारतीयों की दैनिक जरूरतों को पूरा करता है.

आरआरवीएल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए ₹260,364 करोड़ ($31.7 बिलियन) का कंसोलिडेटेड टर्नओवर और ₹9,181 करोड़ ($1.1 बिलियन) का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top