All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Insurance Policy: ऑल-इन-वन सस्ती बीमा पॉलिसी लाने के मूड में IRDA, हेल्थ से लेकर प्रॉपर्टी तक होगा कवर

All In One Insurance Plan: देश के ज्यादातर नागरिकों को बीमा कवर का लाभ देने के लिए बीमा रेगुलेटरी आईआरडीए एक सिंगल पॉलिसी प्लान लाने की तैयारी कर रही है. अगर इसे पेश किया जाता है तो देश के नागरिकों को स्वास्थ्य, जीवन, संपत्ति, दुर्घटना जोखिमों समेत सभी तरह के बीमा का लाभ सिर्फ एक ही बीमा पॉलिसी पर मिल सकेगा. इसे इतना सस्ता रखा जाएगा, ताकि गरीब परिवार भी इसका लाभ उठा सकें. 

ये भी पढ़ें  Leave Encashment: प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए खुशखबरी, छुट्टियों के पैसे पर सरकार ने दिया अहम अपडेट

यह बीमा पॉलिसी ऑल इन वन होगी. इस पॉलिसी से कवर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है और क्लेम किया जाता है तो घंटों के भीतर ही निपटान करने की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा, जिम और योग जैसी चीजों के लिए भी कवर दिया जाएगा. हालांकि आपको पॉलिसी की सदस्यता खरीदते वक्त इन सभी विकल्पों को सेलेक्ट करना होगा. 

ज्यादा लोगों को मिलेगा बीमा योजना का लाभ 

बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) लोगों को बीमा योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्यां में जोड़ने के लिए ये नया बीमा उत्पाद तैयार कर रहा है. एक सिंगल बीमा के तहत सभी तरह के कवर का लाभ दिया जाएगा और घंटों के भीतर क्लेम का सेटलमेंट कर दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें  Sun Pharma Q4 Results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, किया 400% के डिविडेंड का ऐलान; जानें डीटेल्स

नौकरियों में भी होगा इजाफा 

नियामक का मानना है कि इस पॉलिसी सुधार से अलग-अलग क्षेत्र से निवेश की संख्या बढ़ेगी. साथ ही इस क्षेत्र में नौकरियों की संख्या दोगुनी होकर 1.2 करोड़ हो सकती है. ग्राहकों को वन स्टॉप शॉप बनाने के लिए एक नया बीमा सुगम प्लेटफॉर्म बीमाकर्ताओं और वितरकों को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ेगा.  

ये भी पढ़ें–  ITR फाइल करने के लिए क्या फॉर्म-16 कर रहे हैं इंतजार?, क्या इसके बिना नहीं भर पाएंगे रिटर्न? जानेंं यहां

गेम चेंजर साबित होगी ये पहल 

इस प्रयास से सभी पॉलिसी धारकों को एक प्लेटफॉम पर जोड़ा जाएगा. बैक-एंड का इंजन बीमा कंपनी से क्लेम को प्रॉसेस भी किया जा सकेगा और 6-8 घंटे या अधिकतम के भीतर पैसा बैंक खाते में डाल देगा, अगले दिन क्लेम सेटलमेंट आपके खाते में हो सकता है. एक्सपर्ट का मानना है कि ये पॉलिसी गेम चेंजर साबित होगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top