PM Kisan Scheme Next Installment: प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक खास अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान उन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देगी, जो इस योजना के तहत वंचित हैं. इसका मतलब है कि जिन किसानों को योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल रहा था, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें– Debit Card को लेकर पता होनी चाहिए ये अहम डिटेल, वरना हो सकता है भारी नुकसान
पुरानी किस्त भी मिलेगी
इस योजना के तहत वंचित रह चुके किसानों को सिर्फ जोड़ा ही नहीं जाएगा, बल्कि पुरानी किस्त का भी लाभ दिया जाएगा. बुधवार को इस अभियान की शुरुआत की जा चुकी है और पूरे प्रदेश में इसे चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन, बैंक अकाउंट का आधार से जोड़ने, ई-केवाईसी, भू लेखन और अन्य काम किए जाएंगे. इसके बाद किसानों को योजना के तहत पूरी रकम जारी की जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पात्र पाए जाने पर किसानों को पुरानी किस्त भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें– Bank Holidays News: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ₹2,000 का नोट बदलवाना है तो चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
55 हजार ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा अभियान
सभी किसानों को इस योजना के तहत लाभ देने के लिए यूपी के 55 हजार ग्राम पंचायतों में पीएम किसान योजना का लाभ दिया जाएगा. किसानों के लिए दर्शन पोर्टल की भी शुरुआत की गई है. इसके तहत कई अनुदान, पंजीकरण और अन्य लाभ दिया जाएगा. यह अभियान 10 जून तक चलाया जाएगा, जिसके तहत अगर कोई समस्या मिलता है, तो इसका समाधान किया जाएगा.
10 लाख किसान अपात्र
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत यूपी के 10 लाख किसान अपात्र पाए गए हैं. इन किसानों की पहचान करके योजना से बाहर किया जाएगा. ये किसान सरकारी नौकरी करने वाले, 10 हजार से ज्यादा पेंशन पाने वाले, आयकरदाता थे. 2.63 करोड़ किसानों के सत्यापन कराने पर 10 लाख किसानों को अपात्र पाया गया है.
ये भी पढ़ें– India Post Payments Bank: बैंक अकाउंट खुलवाने के बदल गए नियम, मौजूदा ग्राहकों पर क्या होगा असर
अभी तक इतनी भेजी जा चुकी है रकम
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिसंबर 2018 को की थी. इसके तहत किसानों के अकाउंट में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. अभी तक 13वीं किस्त जारी की जा चुकी है और 55 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम भेजी जा चुकी है.
