All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

उम्र में 21 साल बड़े नेता पर आया TV एक्ट्रेस Snehal Rai का दिल, एक दशक पहले ही दोनों ने कर ली थी शादी

Snehal Rai : स्नेहल ने इंटरव्यू में बताया कि ‘मैं एक एक्ट्रेस हूं, लेकिन अब मैं एक राजनेता की वाइफ हूं.

TV Actress Snehal Rai : फिल्म ‘इश्क का रंग सफेद’ की फेमस एक्ट्रेस स्नेहल राय ने अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में पहली बार खुलकर बात की है. हाल हीं में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे उन्हें अपनी उम्र से 21 साल बड़े राजनेता से प्यार हो गया. शादी रचाने के बाद उन्होंने आजतक कभी इस बारे में बात नहीं की. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताय, ‘मेरी शादी 10 साल पहले राजनेता माधवेंद्र राय (Madhavendra Rai) से हुई थी. मैंने अपनी शादी को कभी नहीं छुपाया,लेकिन मैंने इसके बारे में कभी बात नहीं की.’ स्नेहल की ये खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है और फैंस काफी एक्साइटेड है उनकी लव लाइफ से लेकर मैरेड लाइफ के बारे में जानने के लिए.

ये भी पढ़ें– जुलाई में बंद होने जा रहा ‘द कपिल शर्मा शो’, अक्टूबर में फिर शुरू होगा नया सीजन!

मैरेड लाइफ के बारे में पहली बार की बात

एक्ट्रेस स्नेहल ने इंटरव्यू में बताया कि ‘मैं एक एक्ट्रेस हूं, लेकिन अब मैं एक राजनेता की वाइफ हूं. मेरे पति माधवेन्द्र कुमार राय उत्तर प्रदेश के एक कल्चरल फैमिली से हैं. मैं उनसे शादी करके बहुत खुश हूं. अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम दिल्ली में एक इवेंट में मिले थे. इसके बाद हमारे नंबर एक्सचेंज हो गए. मैंने उनके लिए कई इवेंट्स भी होस्ट किए है. हमारा परिवार फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के परिवार जैसा है मेरी सास स्ट्रिक्ट नहीं हैं, सभी लोग बहुत अच्छे हैं, मैं मुंबई में रहती हूं और वे हमेशा मेरा शो देखने के लिए एक्ससिटेड रहते हैं,

ये भी पढ़ें– सारा और शुभमन के बीच किसी तीसरे की हुई एंट्री? इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो!

स्नेहल-माधवेन्द्र की उम्र में 21 साल गैप

स्नेहल का कहना है कि उन्हें ससुराल में बच्चों के जैसे ट्रीट किया जाता है. पूरे परिवार से उन्हें बेहद प्यार और सपोर्ट मिलता है. हालांकि शूटिंग सेट से कभी लेट से आती हैं तो उनके पति परेशान हो जाते हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति और उनके बीच 21 साल के गैप के बारे में बात करते हुए कहा, 21 अच्छा है ना? हमने कभी उम्र के फासले की बात नहीं की. इस पर लोग कुछ भी कहें, कहना उनका काम है’. मैंने अपने लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है. मैं अपनी मां और बहन के साथ मुंबई के चॉल में रहती थी. मैंने सिर्फ अपना फोकस काम पर किया है. मुझे लगता है कि जो व्यक्ति आपको पसंद करता है, वह आपको वैसे ही स्वीकार करेगा जैसी आप हैं.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top