All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC Tour Package: 7000 रुपये में करें ऊटी की सैर! IRCTC लाया शानदार पैकेज, जानें डिटेल्स

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी वक्त-वक्त पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन टूर पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों पर घूमने का मौका मिलता है. अब इसी कड़ी में आईआरसीटीसी आपको ऊटी, मुदुमलाई और कुन्नूर घूमने का मौका दे रहा है. इस टूर पैकेज की शुरुआत चेन्नई से होगी. आइए जानते हैं पैकेज की डिटेल्स.

चार रात और पांच दिनों के इस पैकेज की शुरुआत चेन्नई से होगी. इस टूर पैकेज के लिए आप हर गुरुवार को चेन्नई के रेलवे स्टेशन से ट्रेन बोर्ड कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के लिए आपको 01 जून को चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रात के 9 बजकर 05 मिनट पर गाड़ी संख्या 12671 नीलगिरी एक्सप्रेस बोर्ड करनी होगी. रातभर की यात्रा के बाद आप अगले दिन सुबह मेट्टुपलयम पहुंचेंगे. 

ये भी पढ़ेंDelhi Traffic Advisory: रविवार को संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली में कई रास्ते रहेंगे बंद, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

मेट्टुपलयम रेलवे स्टेशन से आपका पिकअप होगा. इसके बाद आपको सड़क के रास्ते ऊटी ले जाया जाएगा. ऊटी पहुंचकर आपको होटल में चेक-इन करवाया जाएगा. इसके बाद आप डोड्डाबेट्टा पीक और चाय के म्यूजियम के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां दिनभर घूमने के बाद आप ऊटी के होटल में वापस आएंगे. इसके बाद आप ऊटी में स्थित झील और बोटैनिकल का आनंद ले सकेंगे. फिर आप रात का स्टे ऊटी के होटल में ही करेंगे. 

तीसरे दिन सुबह सुबह आप उन जगहों को घूमेंगे जहां फिल्मों की शूटिंग होती है. इसके बाद आप मुदुमलाई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूमने के लिए जाएंगे. मुदुमलाई में आप एलीफैंट कैंप, जंगल राइड का आनंद ले सकेंगे. रात के वक्त आपको वापस ऊटी के होटल में वापस लाया जाएगा. 

चौथे दिन सुबह आप अपने खर्च पर ऊटी के अलग-अलग स्थानों पर घूम सकेंगे. इसके बाद होटल से चेक आउट के बाद कुन्नूर के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां आप कुन्नूर के अलग-अलग स्थानों के पर घूमेंगे. इसके बाद आप सड़क के रास्ते मेट्टुपलयम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां से आप चेन्नई वापसी के लिए ट्रेन संख्या 12672 बोर्ड करेंगे.  पांचवे दिन आप सुबह चेन्नई पहुंच जाएंगे. 

ये भी पढ़ेंIDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में नौकरी की भरमार, 34000 मिलेगी सैलरी, ग्रेजुएट करें अप्लाई

कितना होगा किराया

अगर आप अकेले के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 20750 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 10860 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, तीन लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 8300 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ ट्रिप पर कोई बच्चा साथ होगा तो आपको बेड सहित बुकिंग के लिए 4550 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, बिना बेड की बुकिंग के लिए आपको 3700 रुपये देने होंगे. बता दें, इस किराए में आपको इंडिका गाड़ी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर घुमाया जाएगा. 

वहीं, अगर आप इनोवा गाड़ी से घूमना चाहते हैं तो इसका किराया अलग होगा. दो व्यक्ति की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 8700 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों की बुकिंग के लिए 7900 प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. वहीं, अगर आपके साथ कोई बच्चा है ट्रिप पर तो आपको बेड सहित बुकिंग के लिए 6400 रुपये खर्च करने होंगे. बिना बेड की बुकिंग के लिए आपको 5550 खर्च करने होंगे. 

ये भी पढ़ें एक्सपायर क्रेडिट कार्ड पर थमा दिया बिल, अब भरना होगा 2 लाख का जुर्माना, बैंक को मिला नोटिस

पैकेज में शामिल होंगी ये चीजें

वापसी में स्लीपर क्लास की बुकिंग का खर्च इस पैकेज में ही शामिल होगा. वहीं, ऊटी में दो रात रुकने के होटल का खर्चा भी इस पैकेज में शामिल होगा. वहीं, सड़क मार्ग से एक स्थान से दूसरे स्थान जाने का खर्चा भी पैकेज में शामिल होगा. 

कैसे कराएं बुकिंग

इस पैकेज से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप, 8287931964 / 8287931972, 080-22960014/13, 0484-2382991/92, 040-66201263 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top