All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

कांग्रेस ने शेयर किया नेहरू और मोदी का ऐसा फोटो, भड़क गया सोशल मीडिया

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ने पंडित नेहरू और पीएम मोदी की ऐसी तस्वीर साझा किए जाने के बाद नेटिजन खासे भड़क गए. कई यूजर्स ने नेहरू के पुराने फोटो शेयर कर दिए.

ये भी पढ़ें– PM मोदी ने वीर सावरकर को किया नमन, कहा- ‘उनका स्वाभिमानी स्वभाव गुलामी की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं कर सका’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज रविवार को नई संसद भवन का उद्घाटन किया और इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया. मगर कांग्रेस सहित कई अन्य विपक्षी दल उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुए और इसका बहिष्कार किया. उद्घाटन से करीब एक सप्ताह पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति को करना चाहिए. करीब इसे ही मूल वजह बताते हुए दर्जनभर से ज्यादा विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया.

कांग्रेस ने शेयर की नेहरू और मोदी की तस्वीर

मगर इन सबके बीच कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ऐसी तस्वीर साझा की जो अपलोड होते चर्चा का विषय बन गई. तस्वीर पर सोशल मीडिया भड़क गया और जमकर कमेंट किए जाने लगे. दरअसल साझा की गई तस्वीर (इलस्ट्रेशन) देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) और मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी है. इसमें बाईं तरफ पंडित नेहरू को खूब बड़ा दिखाया गया है जबकि दाईं तरफ पीएम को बहुत छोटा दिखाया गया है. ध्यान से देखेंगे तो तस्वीर में पीएम मोदी को नेहरू के ‘जूते के बराबर’ दिखाने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें– राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से भी झटका, मानहानि मामले में कांग्रेस नेता को राहत देने से इनकार

कांग्रेस ने शेयर की तस्वीर

भड़क गया सोशल मीडिया

नई संसद भवन के उद्धाटन समारोह के दिन कांग्रेस ट्विटर हैंडल से ऐसी तस्वीर साझा होने पर सोशल मीडिया भड़क गया. कई यूजर्स ने नेहरू और सरदार पटेल की तस्वीर साझा की तो कई यूजर्स ने इसे मानसिक दिवालियापन बताया. करीब एक घंटे में लाखों बार देखी जा चुकी इस तस्वीर पर एक यूजर ने नेहरू और पटेल की तस्वीर साझा की. साथ ही कमेंट किया गया कि वो वाला बनाना पड़ा. मगर ये असली में खिंचा हुआ फोटो है.

ये भी पढ़ें– नए संसद भवन का उद्घाटन: कौन से राजनीतिक दल ले रहे हिस्सा, किन दलों ने किया बहिष्कार; ये है पूरी लिस्ट

ऐसे ही एक अन्य यूजर्स ने नेहरू की तस्वीरें साझा कि जिसमें वो अंग्रेज महिला की सिगरेट जलाते हुए दिखाई पड़ते हैं. एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस अंग्रेजों की वकालत करती है और सरदार पटेल को देश का पहला प्रधानमंत्री बनना चाहिए था. मगर अंग्रेजों की मिलीभगत की वजह से नेहरू पीएम बने. हालांकि कई यूजर ने नेहरू का समर्थन करते हुए भी दिखाई दिए.

एक यूजर ने लिखा कि मोदी नेहरू के कद के बराबर के नहीं हैं. एक यूजर ने ठीक वैसी ही तस्वीर मोदी और राहुल गांधी की साझा कर दी. वहीं एक कमेंट में लिखा गया कि आज की नई संसद कांग्रेस मुक्त थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top