All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

नए संसद भवन का उद्घाटन: कौन से राजनीतिक दल ले रहे हिस्सा, किन दलों ने किया बहिष्कार; ये है पूरी लिस्ट

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस सहित 20 राजनीतिक दल हिस्सा नहीं लेंगे.

नई दिल्ली: नए संसद भवन का उद्घाटन आज किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी आज संसद का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बीच उद्घाटन समारोह में कांग्रेस सहित 20 राजनीतिक दल हिस्सा नहीं लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी से उद्घाटन नहीं कराने और कार्यक्रम तक में नहीं बुलाने पर राजनीतिक दलों ने आज के समारोह का बहिष्कार किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी पार्टियों का कहना है कि राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते द्रौपदी मुर्मू से ही उद्घाटन कराया जाना चाहिए. इन आरोपों के बीच आज पीएम मोदी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस नये संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. नये संसद भवन में, दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की संयुक्त बैठक में 1,280 सदस्य शामिल हो सकेंगे. यहां उन राजनीतिक दलों की सूची दी गई है, जिनके लोकसभा और राज्यसभा सदस्य इस समारोह में हिस्सा लेंगे या इसका बहिष्कार करेंगे.

ये भी पढ़ें– Income Tax: आईटीआर भरने वालों के लिए आ गया बड़ा अपडेट, अब ये फॉर्म भरना है काफी जरूरी, वरना…

उद्घाटन समारोह में शामिल हो रही हैं ये 23 पार्टियाँ

  1. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक
  2. भारतीय जनता पार्टी (394 सांसद)
  3. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) (15 सांसद)
  4. नेशनल पीपुल्स पार्टी, मेघालय (दो सांसद)
  5. राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एक सांसद)
  6. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एक सांसद)
  7. जननायक जनता पार्टी
  8. अन्नाद्रमुक (पांच सांसद)
  9. आईएमकेएमके
  10. आजसू (एक सांसद)
  11. आरपीआई (आठवले) (एक सांसद)
  12. मिजो नेशनल फ्रंट (दो सांसद)
  13. तमिल मनीला कांग्रेस (एक सांसद)
  14. आईटीएफटी (त्रिपुरा)
  15. बोडो पीपुल्स पार्टी
  16. पट्टाली मक्कल काची (एक सांसद)
  17. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
  18. अपना दल (दो सांसद)
  19. असम गण परिषद (एक सांसद)

ये भी पढ़ें– गुम हो गया है आधार और नंबर भी याद नहीं, नो टेंशन, घर बैठे ऐसे मिलेगा दोबारा

गैर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दल

  1. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (एक सांसद)
  2. बीजू जनता दल (21 सांसद)
  3. बहुजन समाज पार्टी (10 सांसद)
  4. तेलुगु देशम पार्टी (4 सांसद)
  5. वाईएसआरसीपी (31 सांसद)

ये भी पढ़ें– IRCTC Tour Package: 7000 रुपये में करें ऊटी की सैर! IRCTC लाया शानदार पैकेज, जानें डिटेल्स

ये 20 दल नहीं होंगे शामिल

  1. कांग्रेस (81 सांसद)
  2. DMK (34 सांसद)
  3. शिवसेना-यूबीटी (सात सांसद)
  4. आम आदमी पार्टी (11 सांसद)
  5. समाजवादी पार्टी (छह सांसद)
  6. भाकपा (चार सांसद)
  7. झामुमो (दो सांसद)
  8. केरल कांग्रेस-मणि (दो सांसद)
  9. विदुथलाई चिरुथिगल काची (एक सांसद)
  10. राष्ट्रीय लोकदल (एक सांसद)
  11. तृणमूल कांग्रेस (35 सांसद)
  12. जनता दल (यूनाइटेड) (21 सांसद)
  13. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (नौ सांसद)
  14. सीपीआई-एम (आठ सांसद)
  15. राजद (छह सांसद)
  16. आईयूएमएल (चार सांसद)
  17. नेशनल कॉन्फ्रेंस (तीन सांसद)
  18. आरएसपी (एक सांसद)
  19. एमडीएमके (एक सांसद)
  20. एआईएमआईएम (दो सांसद)
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top