All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

बीते हफ्ते TCS, Reliance को हुआ सबसे ज्यादा फायदा; जानिए बाजार का क्या रहा हाल

बीते हफ्ते रिलायंस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. HDFC Bank, एचडीएफसी और ICICI बैंक के निवेशकों को घाटा हुआ.

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,51,140.39 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रहीं. समीक्षाधीन सप्ताह में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया, वहीं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी की बाजार हैसियत घट गई. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 772.01 अंक या 1.25 फीसदी के लाभ में रहा.

ये भी पढ़ें–  Post Office की छोटी बचत योजनाओं के नियमों में बदलाव, निवेश करने पर दिखाने होंगे ये दस्तावेज

रिलायंस को 43131 करोड़ का फायदा

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 43,131.02 करोड़ रुपए बढ़कर 16,95,833.65 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 39,243.32 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 12,18,098.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 29,578.69 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,51,431.15 करोड़ रुपए और इन्फोसिस की 20,171.09 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 5,46,662.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें–  Indian Economy को लेकर अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात – 2 साल में बनेगी चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

SBI का मार्केट कैप 9638 करोड़ बढ़ा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 9,638.58 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,22,848.39 करोड़ रुपए पर और भारती एयरटेल का 6,981.11 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,56,031.45 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 2,396.58 करोड़ रुपए बढ़कर 6,23,017.62 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.

HDFC Bank का मार्केट कैप 17825 करोड़ घटा

इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 17,825.74 करोड़ रुपए घटकर 9,02,742.36 करोड़ रुपए रह गया. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 11,382.46 करोड़ रुपए के नुकसान से 4,88,466.16 करोड़ रुपए रह गई. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,642.52 करोड़ रुपए घटकर 6,64,553.58 करोड़ रुपए पर आ गया.

ये भी पढ़ें–  AI में पैसा लगाने का सोच रहे हैं? तो रुक जाइए, पहले जान लें कैसा है फ्यूचर

Top-10 Companies

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top