अगर आप कोई नया Smart TV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन बजट कम होने के चलते पुराने टीवी से ही काम चला रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. हम आपको बता रहे हैं 10 हज़ार रुपये की रेंज में आने वाले टीवी के बारे में….
ये भी पढ़ें– बंद होने पर भी चोरी हुआ iPhone कर पाएंगे ट्रेस, Find My Network फीचर से होगा चुटकियों में काम
Smart TV Offer: स्मार्ट टीवी पर फिल्में, टीवी शोज़ देखने की बात ही कुछ और होती है. अब धीरे-धीरे स्मार्ट टीवी ने सभी घरों में अपनी जगह बना ली है. लेकिन कई घर अभी भी ऐसे होंगे जिनके घर में वही पुराना वाला टीवी है. लोगों के मन में रहता है कि स्मार्ट टीवी के लिए करीब 20-25 हज़ार रुपये तो खर्च करने ही होंगे, और बजट टाइट होने के कारण नहीं खरीद पाते हैं.
लेकिन आपको इतना सोचने की ज़रूरत नहीं है. वह इसलिए क्योंकि फ्लिपकार्ट पर कई ऐसे स्मार्ट टीवी बिक रहे हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये भी कम है, और आराम से उसपर फिल्में देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें– ISRO ने लॉन्च किया NVS-01 नेविगेशन सैटेलाइट, किन मायनों में खास होगा NavIC का नया अवतार
Thomson 9A Series (30 इंच) HD Ready LED स्मार्ट एंड्रॉयड TV को 34% की छूट पर खरीदा जा सकता है. ग्राहक टीवी 14,499 रुपये के बजाए सिर्फ 9,449 रुपये में घर ला सकते हैं. खास बात ये है कि एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर 8,700 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ये HD रेडी स्मार्ट टीवी है, और ये 1366×768 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है.
Realme (32 इंच) HD Ready LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को ग्राहक 33% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. छूट के बाद इस टीवी को 17,999 रुपये के बजाए सिर्फ 11,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को ये टीवी 11,000 रुपये की छूट पर मिल जाएगा. इसपर 1 साल की डोमेस्टिक वारंटी और 2 साल की पैनल गारंटी मिल रही है.
ये भी पढ़ें– Apple ने दिया यूजर्स को Shock! 26 जुलाई से बंद होने जा रही है ये सर्विस; तुरंत करें ये काम नहीं तो…
Acer (32 इंच) HD Ready LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को ग्राहक 19,990 रुपये के बजाए सिर्फ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसपर 39% की छूट दी जा रही है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस टीवी को 7,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकताहै. इसपर ग्राहकों को 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है. ये HD Ready टीवी है, और 1366×768 पिक्सल डिस्प्ले के साथ आती है.
