All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

जिप इलेक्ट्रिक के बेड़े में अगले तीन साल में दो लाख वाहन होंगे, विस्तार पर 30 करोड़ डॉलर खर्च करेगी, जानें- क्या है बिजनेस मॉडल?

जिप ई-कॉमर्स और खाने-पीने का सामान और किराना की आपूर्ति करने वाली कंपनियों मसलन स्विगी, जोमैटो, अमेजन, मिन्त्रा, डेल्हीवेरी और फार्मईजी को सेवाएं देती हैं.

इलेक्ट्रिक परिवहन स्टार्टअप जिप इलेक्ट्रिक ने अगले तीन साल में अपने बेड़े में दो लाख वाहन शामिल करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी को विस्तार के लिए 30 करोड़ डॉलर की जरूरत होगी. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और संस्थापक आकाश गुप्ता ने यह जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Update: बंद हो रही है ये मुफ्त आधार सर्विस, 14 जून है आखिरी मौका

कंपनी मुंबई, पुणे और हैदराबाद जैसे नए शहरों में प्रवेश की योजना बना रही है. कंपनी का इस साल 500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य है. पिछले साल कंपनी का राजस्व 125 करोड़ रुपये रहा था.

गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारे हमारे पास अभी 13,500 वाहन हैं. हम कितनी तेजी से 2,00,000 तक पहुंच सकते हैं, इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए हम भागीदारियां कर रहे हैं, हम प्रौद्योगिकी बना रहा है, हम शोध एवं विकास के लिए टीम बना रहे हैं. हम इसे कई बाजारों में कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ेंराहुल गांधी ने कहा- एमपी विधानसभा चुनाव में जीतेंगे 150 सीटें; शिवराज सिंह चौहान बोले- ख्याली पुलाव पकाते रहें

दो लाख इकाइयों के बेड़े तक पहुंचने में कितना समय लगेगा, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें तीन साल लगेंगे.

जिप ई-कॉमर्स और खाने-पीने का सामान और किराना की आपूर्ति करने वाली कंपनियों मसलन स्विगी, जोमैटो, अमेजन, मिन्त्रा, डेल्हीवेरी और फार्मईजी को सेवाएं देती हैं. कंपनी की मौजूदगी फिलहाल दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में है.

गुप्ता ने कहा, ‘‘हम और बाजारों में विस्तार कर रहे हैं. हम मुंबई उसके बाद पुणे, हैदराबाद जैसे बाजारों में जाने की योजना बना रहे हैं.’’

वित्तपोषण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कंपनी अभी और कोष नहीं जुटाएगी. कंपनी ने हाल में श्रृंखला-बी का वित्तपोषण पूरा किया है.

हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘इस कारोबार में विस्तार की काफी गुंजाइश है. अगले तीन से चार साल में कंपनी को 25 से 30 करोड़ डॉलर की जरूरत होगी.’’

ये भी पढ़ें–  Rs 2000 Note Exchange Facility: नोट बदलने के लिए कुछ बैंक शाखाओं में करेंसी की रही किल्लत, छोटे मूल्य वर्ग के नोट लगातार पहुंचाए जा रहे हैं बैंक

क्या है Zypp Electric का बिजनेस मॉडल?

Zypp Electric का बिजनेस मॉडल स्थानीय व्यापारियों के लिए ई-कॉमर्स दिग्गजों को डिलीवरी अधिकारियों के लिए कार्बन-मुक्त अंतिम-मील वितरण करना है और इस तरह एसेट लाइट मॉडल पर वितरण लागत और प्रदूषण को कम करना है. फिलहाल कंपनी अपने पूर्ण स्वचालित आईओटी और एआई-सक्षम स्कूटरों के माध्यम से बिंदु ए से बिंदु बी तक किराने का सामान, दवाएं, भोजन, ई-कॉमर्स पैकेज वितरित करती है जिसका मेंटीनेंस की खर्च कम और परॉफरमेंस काफी अच्छी है. टेक्नोलॉजी उन बैटरियों को ट्रैक करती है जिन्हें Zypp स्वैपिंग स्टेशनों पर बदला जा सकता है जो प्रमुख टचपॉइंट्स पर स्थापित हैं. पर्यावरण के अनुकूल ईवी सेवाएं प्रति डिलीवरी लागत को भी कम करती हैं और शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद करती हैं. वर्तमान में, इसके पास 7000 से अधिक और बढ़ते हुए Zypp EV और पायलट (डिलीवरी एक्जीक्यूटिव) इस मिशन के लिए काम कर रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top