All for Joomla All for Webmasters
खेल

पूरी जिंदपूरी जिंदगी क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं MS Dhoni; CSK कप्तान के भविष्य पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयानगी क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं MS Dhoni; CSK कप्तान के भविष्य पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

dhoni

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 16वें सीजन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग से रिटायरमेंट लेने की संभावना है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का रिटायरमेंट चर्चा का विषय बना रहा है. अब जबकि टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण पर है तो धोनी के संभावित संन्यास पर बातें और तेज हो गई हैं. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव ने धोनी के भविष्य पर अपनी राय दी है.

ये भी पढ़ेंटॉस जीतकर पहले बैटिंग या बॉलिंग? IPL इतिहास में कप्‍तानों के लिए कौनसा फैसला बना है खिताब जीतने का फॉर्मूला

जहां एक तरफ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), माइकल हसी (Mike Hussey) और ड्वेन ब्रावो (DJ Bravo) जैसे पूर्व क्रिकेटर चाहते हैं कि सीएसके के कप्तान खेलना जारी रखेंगे. वहीं कपिल देव ने कहा कि लोग धोनी से जिंदगी भर क्रिकेट खेलने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.

आईपीएल 2023 फाइनल में बारिश के ब्रेक के दौरान, कपिल देव (Kapil Dev) ने एबीपी न्यूज़ पर धोनी के भविष्य पर सुझाव दिया कि सीएसके के कप्तान ने अपना काम किया है और वो जीवन भर नहीं खेलेंगे.

कपिल देव ने कहा, “वो 15 साल से आईपीएल खेल रहा है. ऐसा क्यों है कि हम केवल धोनी के बारे में बात कर रहे हैं? उसने अपना काम किया है. हम उससे और क्या चाहते हैं? क्या हम चाहते हैं कि वो जीवन भर खेले? ऐसा नहीं होने वाला, इसके बजाय हमें आभारी होना चाहिए कि वो 15 साल तक खेले.”

ये भी पढ़ें–  क्या धोनी और जडेजा के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं है? रीवाबा के ट्वीट से मचा हंगामा, वायरल वीडियो का सच क्या है?

इतना कहने के बाद 1983 के विश्व कप विजेता ने सीएसके को एक बार फिर फाइनल में पहुंचाने के लिए धोनी की प्रशंसा की. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “वो अगले साल खेले या नहीं, जाने से पहले उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया. उन्होंने भले ही बड़े रन नहीं बनाए हों, लेकिन उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया और ये दिखाता है कि क्रिकेट के खेल में एक कप्तान का महत्व क्या है.”

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ क्वालीफायर 1 में जीत के बाद, सीएसके के कप्तान ने अपने रिटायरमेंट के सवाल पर कहा था कि उनके पास अपने भविष्य पर फैसला करने के लिए पर्याप्त समय है.

ये भी पढ़ें–  IPL 2023 Playoffs Schedule: चौथी टीम भी तय, अब आखिरी संग्राम, जानिए प्लेऑफ में कौन होगा आमने-सामने

धोनी ने हर्षा भोगले को बताया, “मुझे नहीं पता. मेरे पास फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं. मिनी ऑक्शन नीलामी दिसंबर के आसपास होगी. इसलिए अभी उस सिरदर्द को क्यों लेना है? मेरे पास फैसला करने के लिए पर्याप्त समय है. लेकिन, मैं हमेशा सीएसके के साथ रहूंगा. चाहे टीम में रहूं या कहीं बाहर बैठूं,”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top