All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

राहुल गांधी ने कहा- एमपी विधानसभा चुनाव में जीतेंगे 150 सीटें; शिवराज सिंह चौहान बोले- ख्याली पुलाव पकाते रहें

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में जो हुआ वह मध्य प्रदेश में भी दोहराया जाएगा। पार्टी यहां 150 सीटें जीतेगी। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर राहुल को ख्याली पुलाव पकाना है तो पकाते रहें। भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी।

नई दिल्ली, नेशनल डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को भरोसा जताया कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में 150 सीटें जीतेगी। एआईसीसी मुख्यालय में पार्टी की चुनावी तैयारियों की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी कर्नाटक में जीत के बाद मध्य प्रदेश में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेगी। एमपी विधानसभा में 230 सीटें हैं।

ये भी पढ़ें–  Rs 2000 Note Exchange Facility: नोट बदलने के लिए कुछ बैंक शाखाओं में करेंसी की रही किल्लत, छोटे मूल्य वर्ग के नोट लगातार पहुंचाए जा रहे हैं बैंक

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- भाजपा जीतेगी 200 से ज्यादा सीटें

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, ”मन को बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है। भाजपा मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। अब उनको ख्याली पुलाव पकाने हैं तो पकाते रहें।”

मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बैठक

राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मध्य प्रदेश के शीर्ष पार्टी नेताओं की बैठक की, जहां सभी राज्य के नेताओं ने पार्टी के भीतर एकता पर जोर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ और एआईसीसी प्रभारी पी अग्रवाल बैठक के दौरान नाराजगी जताने वालों में शामिल थे। बैठक के बाद पत्रकारों से राहुल ने कहा,

हमने लंबी चर्चा की। यह हमारा आंतरिक आकलन है कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिलीं। मध्य प्रदेश में हमें 150 सीटें मिलने जा रही हैं। हमने कर्नाटक में जो किया, हम उसे (मध्य प्रदेश में) दोहराने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें–  इस स्कीम से अपनी बेटी के भविष्य को कर दें सुरक्षित, कल हर दिन होगा बेहतर, छोटी राशि से करें निवेश

गांधी ने नाथ के पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा होने के सवाल को टाल दिया। वहीं, अग्रवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी नेताओं ने अपनी राय दी। राहुल, खरगे और के सी वेणुगोपाल की मौजूदगी वाली बैठक का ब्योरा देते हुए अग्रवाल ने कहा, ‘सभी ने महसूस किया कि सभी नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए और पार्टी को राज्य में जीत दिलाने में मदद करनी चाहिए।’

ये भी पढ़ें– गर्मियों में पिएं आम का जूस, हाई कोलेस्ट्रॉल, बीपी होगा कम, इम्यूनिटी भी होगी मजबूत, मिलेंगे 3 जबरदस्त फायदे

कमलनाथ ने कहा,

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस कर्नाटक की तरह गारंटी देगी, कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में ‘नारी सम्मान योजना’ के साथ शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा, “हमने कुछ किया है और कुछ की घोषणा भविष्य में की जाएगी। हम एक बार में सभी गोलियां नहीं चला सकते।”

पायलट और गहलोत से भी मिलेंगे खरगे

खरगे राजस्थान के पार्टी नेताओं के साथ भी विचार-विमर्श करेंगे, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट उपस्थित रहेंगे। गहलोत बैठक के लिए पहले ही राष्ट्रीय राजधानी पहुंच चुके हैं। इन बातचीत में राज्य इकाई प्रमुखों के साथ-साथ दोनों चुनावी राज्यों के पार्टी प्रभारी शामिल होंगे। ये पार्टी कैडरों को सक्रिय करने और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जमीन तैयार करने के कांग्रेस के प्रयासों का भी हिस्सा हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top