IIFA Awards 2023 Vicky Kaushal Dance: राखी सावंत और विक्की कौशल के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
IIFA Awards Vicky Kauhsla-Rakhi Dance Video: बॉलीवुड के अवार्ड्स शोज में से एक IIFA अवॉर्ड्स 2023 में बड़े सेलब्स का जमावड़ा देखने को मिला. इस इवेंट की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें अपने बहन के साथ अक्षय कुमार की फिल्म के गाने सौदा खरा खरा पर डांस करते नजर आए थे. अब विक्की कौशल का वीडियो सामने आया है जिसमें राखी सावंत के साथ अपनी वाइफ कैटरीना कैफ के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें– लग्जरी कार की सवारी छोड़ ऑटो रिक्शा में घूमती दिखीं आमिर खान की बेटी Ira, चिलचिलाती धूप में की मस्ती
IIFA अवॉर्ड्स में विक्की के ठुमके
IIFA अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन UAE (अबू धाबी) में किया गया था. जहां बॉलीवुड स्टार्स की महफिल सजी और धमाकेदार परफॉरमेंस की गई. इसमें एक परफॉरमेंस एक्टर विक्की कौशल की भी थी. अवार्ड सेरेमनी में विक्की कौशल ड्रामा क्वीन राखी सावंत के साथ अपने वाइफ के गाने ‘शीला की जवानी’ पर थिरकते नजर आ रहे थे. विक्की-राखी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. आईफा 2023 का आगाज 26 मई को हुआ और इवेंट खत्म 27 मई को हुआ.
ये भी पढ़ें– Dhanush Latest Look: साउथ के इस दमदार एक्टर का बदला लुक, लोग समझ बैठे ‘बाबा रामदेव
गिरते गिरते बचे विक्की
कैटरीना कैफ के इस गाने पर विक्की कौशल को खुद पर काबू कर पाना मुश्किल हो गया. जब उन्होंने डांस करना शुरू किया तो साथ – साथ राखी सावंत भी डांस में मग्न हो गई. अचानक से विक्की का पैर राखी सावंत के के ड्रेस पर पड़ी और विक्की गिरते गिरते बचे. इस ड्रामा को देखने के बाद पास में खड़ी सारा अली खान की हंसी छूट जाती है.
गिरते गिरते बचे विक्की
कैटरीना कैफ के इस गाने पर विक्की कौशल को खुद पर काबू कर पाना मुश्किल हो गया. जब उन्होंने डांस करना शुरू किया तो साथ – साथ राखी सावंत भी डांस में मग्न हो गई. अचानक से विक्की का पैर राखी सावंत के के ड्रेस पर पड़ी और विक्की गिरते गिरते बचे. इस ड्रामा को देखने के बाद पास में खड़ी सारा अली खान की हंसी छूट जाती है.
ये भी पढ़ें– जब कुछ नहीं था Urfi Javed के पास, इस एक्ट्रेस ने दिया था साथ, अब फैशन क्वीन ने कही ये बात
शीला की जवानी पर खत्म हुई मस्ती
राखी-विक्की की परफॉरमेंस कैटरीना कैफ के गाने चिकनी चमेली से शुरू होती है. दोनों इस गाने पर नाचने लगते हैं. तभी विक्की कौशल की फरमाइश शीला की जवानी होती है. जिसके तुरंत बाद ही डीजे ने शीला की जवानी सांग प्ले किया. जिसके बाद दोनों ने साथ मिलकर ठुमके लगाए. इनदोनों के परफॉरमेंस के बीच फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की को-स्टार सारा अली खान भी स्टेज पर मौजूद हैं.
