All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan की क‍िस्‍त पर आया पक्‍का अपडेट! सरकार जून में इस द‍िन देगी क‍िसानों को पैसा

kisan

PM Kisan 14th Instalment: देशभर के क‍िसानों को पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 14वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे हैं. 13वीं क‍िस्‍त को सरकार की तरफ से फरवरी 2023 में जारी क‍िया गया था. इसकी एवज में सरकार ने आठ करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों के ल‍िए 16,800 करोड़ रुपये जारी क‍िये थे. पहले इस पैसे के मई तक क‍िसानों के खाते में आने की उम्‍मीद थी. लेक‍िन इस बार यह पैसा क‍िसी कारण लेट हो रहा है. सूत्रों का दावा है क‍ि पीएम मोदी की तरफ से क‍िस्‍त का पैसा 23 जून को जारी कर द‍िया जाएगा. हालांक‍ि इस बारे में सरकार की तरफ से क‍िसी तरह की आध‍िकार‍िक जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ेंकिसानों के लिए आई दोहरी खुशखबरी! अब जीरो फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन, खरीफ लोन चुकाने की सीमा 31 मई तक बढ़ी

अप्रैल से जुलाई के बीच आना होता है पैसा

कृष‍ि मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का दावा है क‍ि मोदी सरकार की तरफ से अगले महीने जून में 23 तारीख को पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का का पैसा द‍िया जा सकता है. यह पहले से साफ है क‍ि पीएम क‍िसान का पैसा अप्रैल से जुलाई के बीच आना है. दरअसल, 30 मई से भाजपा का जनसंपर्क अभियान शुरू है. इस दौरान कई राज्यों में आयोज‍ित होने वाली जनसभा में अन्‍य कार्यक्रमों में पीएम मोदी की भी व्‍यस्‍तता है. ऐसे में यही उम्‍मीद है क‍ि पात्र क‍िसानों को पैसा जून में भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंएक जून से हो सकते हैं कई बड़े बदलाव, जानिए कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

क‍िसे म‍िलेगा पीएम किसान योजना का पैसा?

अगर आपने भी पीएम किसान सम्‍मान न‍िध‍ि के ल‍िए आवेदन क‍िया है तो क‍िस्‍त का फायदा पाने के ल‍िए आपका नाम बेनेफिशियरी लिस्ट में होना जरूरी है. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके बाद e-KYC कराना जरूरी है. अब आपको बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाह‍िए क‍ि आपका नाम फाइनल जारी की गई ल‍िस्‍ट में है या नहीं.

लाभार्थ‍ियों की ल‍िस्‍ट कैसे चेक करें

– सबसे पहले पीएम किसान के पोर्टल पर जाएं.

– यहां ‘फॉर्मर कार्नर’ के तहत ‘बेन‍िफ‍िश‍ियरी ल‍िस्‍ट’ पर क्लिक करें.

– अब राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक, गांव का चयन करें.

– रिपोर्ट प्राप्त करने के ल‍िए टैब पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ेंPPF अकाउंट आपके बच्चे को बना सकता है करोड़पति, जानिए क्या हैं माइनर पीपीएफ अकाउंट खोलने के नियम

ईकेवाईसी ऑनलाइन कैसे अपडेट करें

– पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

– यहां दाह‍िने तरफ द‍िए गए ईकेवाईसी ऑप्‍शन पर क्लिक करें.

– यहां आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें, अब सर्च पर क्लिक करें.

– अब आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें.

– ओटीपी के ल‍िए क्‍ल‍िक करें और द‍िए गए स्‍पेस पर ओटीपी दर्ज करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top