All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

अमृतसर से कटरा जा रही बस गड्ढे में गिरी; 10 लोगों की मौत, 55 घायल

पंजाब में अमृतसर से जम्मू-कश्मीर स्थित कटरा जा रही एक बस गहरे गड्ढे में जा गिरी. जम्मू पुलिस के अनुसार इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई और 55 घायल है. उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया..

पंजाब में अमृतसर से जम्मू-कश्मीर स्थित कटरा जा रही एक बस गहरे गड्ढे में जा गिरी. जम्मू पुलिस के अनुसार इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 55 लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो गया और SDRF की टीम मौके पर मौजूद है.

ये भी पढ़ेंपंजाब के मोरिंडा में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना के विरोध में प्रदर्शन जारी, पुलिस के जवान तैनात

यह हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह हुआ. आधिकारिक जानकारी के अनुसार बस अमृतसर से कटरा की ओर जा रही थी. इसी दौरान जम्मू जिले में कटरा से करीब 15 किमी पहले झज्जर कोटली के पास यह दुर्घटना हुई. हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चली है.

जम्मू के SSP चंदन कोहली ने कहा, जम्मू में हुई बस दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और करीब 55 लोग घायल हुए हैं. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है. SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है, बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें Pan Card: पैन-आधार को लेकर ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो सकती हैं मुश्किलें

वहीं सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अशोक चौधरी ने कहा, CRPF और पुलिस के साथ अन्य टीमों ने राहत व बचाव कार्य को पूरी कर लिया हैं. एंबुलेंस बुलाकर घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है साथ ही मृतकों के शवों को भी अस्पताल भेज दिया गया. अशोक चौधरी ने बताया कि बस अमृतसर से कटरा जा रही थी और इसमें बिहार के लोग सवार थे. शायद वह कटरा का रास्ता भटक गए और यहां आ गए.

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जताया. एलजी के हवाले से एलजी जम्मू-कश्मीर कार्यालय ने ट्वीट किया, जम्मू के झज्जर कोटली में हुए दर्दनाक बस हादसे में लोगों की मौत से बेहद आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना. घायलों को हर संभव सहायता और उपचार प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें– किसानों के लिए आई दोहरी खुशखबरी! अब जीरो फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन, खरीफ लोन चुकाने की सीमा 31 मई तक बढ़ी

बता दें इस हादसे में सुबह 9 बजे तक 7 लोगों के मरने की पुष्टि की थी, जो अब बढ़कर 10 हो गई. वहीं घायलों की संख्या 4 बताई गई थी जो अब  55 है. घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, कुछ अन्य घायलों का स्थानीय पब्लिक हेल्थ सेंटर में इलाज चल रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top