All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Audi Chaiwala: करोड़ों की ऑडी मगर खोल ली चाय की दुकान, खुद बनाकर पिलाता है मालिक | देखिए Video

Audi Chaiwala: सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स लग्जरी ऑडी कार से उतरा और चाय बनाने लगा. उसने खुद ग्राहकों को चाय भी परोसी.

Audi Chaiwale Ka Video: सोशल मीडिया में तमाम तरह के वीडियो वायरल हैं. इनमें बहुत सारे वीडियोज चाय बेचने से जुड़े हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि चाय बेचना भी करियर बनाने का ऑप्शन बन चुका है. एमबीए चायवाला और बीटेक चायवाली के बाद अब सोशल मीडिया में ऑडी चायवाले से जुड़े वीडियो वायरल हैं. इनमें आलीशान घर में रहने वाला शख्स करोड़ों रुपये की लग्जरी कार ऑडी में चाय बेचने आता है. वो खुद अपने हाथ से चाय बनाता है और ग्राहकों को परोसता है. चाय बनाते हुए शख्स के वीडियो अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुके हैं.

ये भी पढ़ें– Reserve Bank of India: बैंकों से जुड़ी खाम‍ियों पर आरबीआई सख्‍त, गवर्नर शक्‍त‍िकांत दास ने कही यह बात

ऑडी में सवार और चाय बेचता है शख्स

इनमें से एक ऐसे ही वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स आलीशान घर से लग्जरी ऑडी कार में सवार होकर निकला. देखकर लगता है कि शख्स मानो अपने दफ्तर में जा रहा है. मगर इसके उलट वो मुंबई के लोखंडवाला बैकरोड में ऑडी से उतरता है. यहां टी स्टॉल लगाता है और ग्राहकों को चाय खुद बनाकर परोसता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑडी चायवाले की शुरुआत दरअसल अमित कश्यप और मन्नू शर्मा नाम के दो लोगों की है. ऑडी से चाय बेचने पर उनका कहना है कि ये उनकी नई मार्केटिंग स्ट्रेटजी है. ऐसा लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया है.

ये भी पढ़ें–  Go First कर्मचारियों को रोकने के लिए कर रही है जतन,पॉयलट की सैलरी एक लाख रुपये बढ़ाने का दिया ऑफर

जमकर कमेंट कर रहे लोग

ऑडी चायवाले के वीडियोज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि ऑडी कंपनी का मालिक क्या सोचेगा भाई. ऐसे ही एक कमेंट में लिखा गया, ‘बहुत मजेदार भाई. ऐसा करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए.’ एक यूजर ने मजेदार कमेंट किया, ‘अरे भाई गरीबों को कमाने के लिए तो कुछ छोड़ दो. पढ़े-लिखे गरीबों का धंधा छीन रहे हैं.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top