All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Petrol-Diesel Price: खुशखबरी! सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, इस तेल कंपनी ने घटाए दाम

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनी ने बड़ी राहत दी है. इंडो-रशियन ऑयल रिफाइनिंग एंड मार्केटिंग कंपनी नायरा एनर्जी (Nayara Energy) ने सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के मुकाबले 1 रुपये कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल बेचना शुरू किया है. 

ये भी पढ़ें– खेलों में मासिक धर्म को लेकर जागरुकता फैलाने को रिलायंस फाउंडेशन और सिंपली स्पोर्ट ने मिलाया हाथ

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा

सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड () और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में कटौती नहीं की है. दूसरी ओर प्राइवेट फ्यूल रिटेलर्स इस गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें– भारतीय करेंसी में 500 रुपये का बोलबाला, एक साल में नोट छापने पर ही अरबों खर्च कर देता है RBI

कब तक है मौका

नायरा एनर्जी के एक प्रवक्ता ने कहा, घरेलू खपत को बढ़ावा देने और स्थानीय ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए, हम जून 2023 के अंत तक अपने खुदरा बिक्री केंद्रों पर 1 रुपये की छूट दे रहे हैं. 

उन्होंने आगे कहा, हम भारत की ऊर्जा जरूरतों के लिए एक मजबूत भागीदार होने में विश्वास करते हैं और देश की मांग को पूरा करना जारी रखेंगे. बता दें कि रिलायंस और बीपी पीएलसी पहले ही पीएसयू कंपनियों के मुकाबले कम कीमत पर तेल बेच रही है.

ये भी पढ़ें–  DA Hike Latest News: केंद्रीय कर्मचार‍ियों को होगा 108000 रुपये का फायदा, बस इस द‍िन तक कर लें इंतजार

किन राज्यों में राहत

नायरा एनर्जी के पास भारत के 86,925 पेट्रोल पंपों में 7 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है. कंपनी महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे 10 राज्यों में आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल की तुलना में 1 रुपये प्रति लीटर कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) बेच रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top