नई दिल्ली. सेना की तरफ से पुंछ में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन आतंकियों को धर दबोचा. आतंकियों के पास एक प्रेशरकुकर बम भी बरामद हुआ. सूत्रों की मानें तो बरामद हुए IED से पुंछ में सेना कॉनवाय को निशाना बनाने की थी साजिश थी. 10 किलों के इस IED को चावल बनाने वाले प्रेशर कुकर में पीओके में तैयार कर भारत भेजा गया था. ये बर्तन कश्मीर में बहुत ही आम है और किसी कोई शक न हो इसलिये प्रेशर कुकर में IED तैयार किया गया था.
ये भी पढ़ें:-MPID कोर्ट ने NSELको NSEL घोटाले में पूर्व FMC प्रमुख की जांच करने का दिया निर्देश, कहा- 40 दिन में पेश करें रिपोर्ट
सूत्रों के मुताबिक जिन तीनों आतंकियों पर सेना ने पकड़ा है वो तीनों लोकल हैं और LOC फेंस पार कर 50 मीटर अंदर जाकर दो पाकिस्तानी आंतकियों से हथियार, ड्रग्स और IED लेकर वापस आ रहे थे.
