All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

क्या राहुल गांधी ने अमेरिका में माना कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के राज में दलितों पर अत्याचार होते थे?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका जाकर कहा कि आज जिस तरह से भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार हो रहा है, वैसा ही कुछ 1980 के दशक में दलितों पर होता था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर विदेश में जाकर देश के हालात पर बात की. उन्होंने कहा, आज जिस तरह से मुस्लिमों को लग रहा है कि उन पर हमला हो रहा है, उन पर अत्याचार हो रहा है. इसी तरह की फीलिंग सिख, क्रिश्चन, दलित, ट्राइबल को भी महसूस होता है. उन्होंने कहा, आज भारत में जो मुस्लिमों के साथ हो रहा है, वैसा ही कुछ 1980 के दशक में दलितों के साथ भी होता था.

ये भी पढ़ें– US में बोले राहुल- PM को लगता है वो सबकुछ जानते हैं, उनके सामने भगवान भी हो जाएंगे भ्रमित

राहुल गांधी ने अमेरिका की धरती पर जाकर स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज (मोदी सरकार में) भारत में मुस्लिमों के साथ अत्याचार हो रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा ही कुछ 1980 के दशक में दलितों के साथ भी होता था. जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 तक राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं. अक्टूबर 1984 से दिसंबर 1989 तक उनके पिता राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे.

इस लिहाज से अगर राहुल गांधी कहते हैं कि नरेंद्र मोदी के राज में मुस्लिमों पर अत्याचार हो रहा है. तो क्या वह यह कहना चाहते हैं कि उनकी दादी और पिता के राज में दलितों पर अत्याचार होते थे. यहां राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते समय बड़ी भूल कर गए, जिसे संभव है कि भाजपा हाथों-हाथ ले.

ये भी पढ़ें– एक तीर से दो निशाने! अजमेर रैली के जरिए राजस्थान विधानसभा चुनाव और मिशन 2024 पर है बीजेपी की नजर?

ये भी पढ़ें– नए संसद भवन का उद्घाटन: कौन से राजनीतिक दल ले रहे हिस्सा, किन दलों ने किया बहिष्कार; ये है पूरी लिस्ट

न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के कमेंट में भी लोगों ने उन्हें आईना दिखाने की कोशिश की है. कई लोगों ने कमेंट किया कि 80 के दशक में कांग्रेस की ही सरकार थी. एक यूजर ने तो लिखा कि उस समय राजीव गांधी सत्ता में थे. लोग कमेंट कर रहे हैं कि राहुल गांधी अपनी ही पार्टी का पर्दाफाश कर रहे हैं.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top