All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Summer Care: गुलाब जल आइस क्यूब्स से करें चेहरे की मसाज, स्किन पर आएगा गजब का ग्लो

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए गुलाब जल आइस क्यूब्स बनाने की विधि लेकर आए हैं. गुलाब जल गर्मियों में आपकी स्किन को हाइड्रेट बनाए रखती है. इससे आपकी स्किन इंस्टेंट रिफ्रेशिंग महसूस होती है, तो चलिए जानते हैं गुलाब जल आइस क्यूब्स कैसे बनाएं.

ये भी पढ़ेंTravel Tips: बुजुर्गों के साथ सफर करते वक्त ध्यान रखें ये जरूरी बातें

How To Make Rose Water Face Pack: रोज वॉटर एक ऐसा प्रोडक्ट है जोकि पुराने समय से ही सौंदर्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है. गुलाब जल सस्ता होने के साथ-साथ त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए गुलाब जल आइस क्यूब्स बनाने की विधि लेकर आए हैं. गुलाब जल गर्मियों में आपकी स्किन को हाइड्रेट बनाए रखती है. इससे आपकी स्किन डीप नरिश रहती है. इसके साथ ही इससे साथ गुलाब जल के उपयोग से आपकी त्वचा से डेड स्किन और जमा गंदगी को भी हटाने में मदद मिलती है. गुलाब जल आइस क्यूब्स आपकी स्किन को इंस्टेंट रिफ्रेशिंग महसूस कराती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Rose Water Face Pack) गुलाब जल आइस क्यूब्स कैसे बनाएं……

ये भी पढ़ेंLung Cancer: नॉन-स्मोकर्स में तेजी से बढ़ रहे लंग कैंसर के मामले, जानें इसके लक्षण और प्रमुख कारण

गुलाब जल आइस क्यूब्स बनाने की आवश्यक सामग्री-

गुलाब जल
गुलाब के कुछ पत्तों
आइस ट्रे

ये भी पढ़ेंMuskmelon Seeds: सेहत के लिए गुणों का खजाना हैं खरबूजे के बीज, फेंकने से पहले जरूर जान लें इसके फायदे

गुलाब जल आइस क्यूब्स कैसे बनाएं? (How To Make Rose Water Face Pack)
गुलाब जल आइस क्यूब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी लें.
फिर आप इसमें गुलाब जल डालें और गुलाब का फूल लें.
इसके बाद आप गुलाब के कुछ पत्तों को तोड़ लें.
फिर आप इन पत्तियों को गुलाब जल में डालकर मिलाएं.
इसके बाद आप इस मिक्चर को आइस ट्रे में भर लें.
फिर आप इसको जमने के लिए फ्रिज में रख दें.
अब आपकी गुलाब जल आइस क्यूब्स बनकर तैयार हो चुकी हैं.
फिर आप तैयार क्यूब्स को साफ चेहरे पर लगा कर मसाज करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top