All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP DGP: कौन हैं यूपी के नए डीजीपी IPS विजय कुमार, यूपी के पुलिस महकमे की संभालेंगे कमान

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में सिक्कों का वितरण सरल बनाने के लिए आरबीआई तेजी से काम कर रहा है। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में मार्च में आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने एलान किया था कि देश के 12 शहरों में QR आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी, जिनके माध्यम से सिक्कों का वितरण किया जाएगा।

UP New DGP IPS Vijay Kumar: कौन हैं यूपी के नए डीजीपी IPS विजय कुमार, यूपी के पुलिस महकमे की संभालेंगे कमान. विजय कुमार 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं औऱ उनका रिटायरमेंट 2024 में होना है. इससे पहले जब देवेंद्र सिंह चौहान पुलिस महानिदेशक पद से सेविनवृत्त हुए थे, तब भी विजय कुमार का नाम रेस में था, लेकिन तब विश्वकर्मा को कमान सौंपी गई.

ये भी पढ़ें– पंजाब के मोरिंडा में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना के विरोध में प्रदर्शन जारी, पुलिस के जवान तैनात

1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को अब यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि उन्हें भी कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर ही तैनाती मिली है.विजय कुमार पहले डीजी CBCID की पोस्ट पर तैनात रहे हैं. प्रशासनिक महकमे में उनके पुलिस महानिदेशक बनने की संभावनाएं सबसे प्रबल बताई जा रही थीं.

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए. आईपीएस आनंद कुमार और प्रशांत कुमार भी DGP की रेस में शामिल थे, लेकिन मौका विजय कुमार को मिला. विजय कुमार समेत 3 आईपीएस अधिकारी लिस्ट में थे, जिनके पास 6 माह से ज्यादा का कार्यकाल था. नियमावली कहती है कि उसी आईपीएस को पूर्णकालिक डीजीपी बनाया जा सकता है, जिसके रिटायर होने में 6 माह का कम से कम वक्त बचा हो.

ये भी पढ़ें– RBI की बैंकों को फटकार! डायरेक्टर्स के साथ बैठक में गवर्नर ने कहा- ‘हमारी हर कदम पर पैनी नजर, ना बने ज्यादा स्मार्ट’

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक DGP UP का अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने के आदेश दिए.

हालांकि इस रेस में मुकुल गोयल का नाम भी था, जिनके पास फरवरी 2024 तक का कार्यकाल था. दूसरी पायदान पर 1988 बैच के आईपीएस और डीजी कोऑपरेटिव सेल आनंद कुमार थे, जिनका अप्रैल 2024 में रिटायरमेंट था.

विजय कुमार दलित वर्ग से ताल्लुक रखते हैं. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के लिए जातिगत समीकरण के आधार पर भी विजय कुमार फिट बैठेंगे. साथ ही अफसरों का एक मजबूत धड़ा भी विजय कुमार की पैरवी करने में जुटा  है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top