All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बृजभूषण शरण मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कार्रवाई को लेकर कही ये बड़ी बात

Rajnath Singh News: राजनाथ सिंह ने कहा कि 2024 में भी केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ही सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी दूर हुई है और आज देश का युवा उत्साहित है.

ये भी पढ़ें– Money Changes: जून में बदलेंगे हायर पेंशन, इनकम टैक्स, बैंक लॉकर, म्यूचुअल फंड्स से जुड़े नियम, समझें

Wrestlers Protest: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की शिकायत की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील के भैरोपुर गांव में अपने एक पारिवारिक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

बता दें देश के शीर्ष पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिन पर कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया अपनी मांगों को जंतर मंतर पर अपना धरना दे रहे थे लेकिन रविवार को पुलिस से हुई झड़प के बाद ये जंतर-मंतर से हट गए. बाद में इन्होंने अपने मेडल गंगा में बहाने की घोषणा की लेकिन खाप और किसान नेताओं के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया.

ये भी पढ़ें– पति-पत्नी के लिए IRCTC का बढ़िया पैकेज! मात्र 7000 रुपए में घूम सकते हैं ऊटी, इससे सस्ता प्लान आपका भी न बने

और क्या कहा राजनाथ सिंह ने?
राजनाथ सिंह ने कहा कि 2024 में भी केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ही सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी दूर हुई है और आज देश का युवा उत्साहित है.

केंद्र सरकार से आमजन को राहत मिली है
रक्षा मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार से आमजन को राहत मिली है और पिछली सरकारों की तुलना में बेरोजगारी के जो आंकड़े आए हैं उसमें बड़े पैमाने पर बेरोजगारों को रोजगार मिला है. आज देश का युवा उत्साहित है.

‘सबका विकास हुआ है’
राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ सभी को मिला है और सबका विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है, इसलिए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राजग को पूर्ण बहुमत मिलेगा और पुनः राजग सरकार बनाएगी. उन्होंने पहलवानों के धरना प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच चल रही है जांच के बाद ही सरकार निर्णय लेगी.

ये भी पढ़ें– महंगाई से आम लोगों को बड़ी राहत! कमर्शियल गैस सिलेंडर 83.50 रुपए सस्ता; जानें घरेलू गैस सिलेंडर के ताजा रेट

‘नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में सबको भाग लेना चाहिए था’
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बारे में पूछे गये सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा कि यह कोई संसद का सत्र नहीं था बल्कि सार्वजनिक समारोह था इसमें सभी राजनीतिक दलों को भाग लेना चाहिए था क्योंकि यह देश के लिए गौरव का विषय था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top