All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Dr. Subhash Chandra Interview: जल्द ही पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो जाएंगे, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने बताया फ्यूचर प्लान

Essel Group के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) ने अब तक का सबसे खास इंटरव्यू दिया है. उन्होंने इस इंटरव्यू में एक बिजनेसमैन के तौर पर अपने बड़े फैसलों और आने वाली बड़े सौदों पर भी प्रकाश डाला है. इंटरव्यू में डॉ.

Patna: Essel Group के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) ने अब तक का सबसे खास इंटरव्यू दिया है. उन्होंने इस इंटरव्यू में एक बिजनेसमैन के तौर पर अपने बड़े फैसलों और आने वाली बड़े सौदों पर भी प्रकाश डाला है. इंटरव्यू में डॉ. सुभाष चंद्रा ने एस्सेल ग्रुप के कर्ज और उससे निपटने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. 

ये भी पढ़ें:- तस्वीर में दिख रहे ये शख्स हैं भारत के मशहूर उद्योगपति, ट्विटर पर रहती हैं इनकी चर्चा, आपने पहचाना

सवाल 1: कर्ज चुकाने को लेकर बात कहां तक पहुंची है?
डॉ. सुभाष चंद्रा- जल्द ही हम पूरी तरह से कर्जमुक्त हो जाएंगे. हमने जनवरी 2019 से कर्ज चुकाना शुरू किया था. 

सवाल 2: कब तक कर्ज पूरा चुका देंगे?
डॉ. सुभाष चंद्रा- 31 मार्च तक कर्ज चुका देने की कोशिश थी. कुछ एसेट्स बिकने वाले हैं. इसके बाद हम पूरा कर्ज चुका देंगे. 

सवाल 3: कई लेनदार कर्ज को लेकर विवाद कर रहे हैं. कई मामले कोर्ट में भी चल रहे हैं. क्या वजह है?
डॉ. सुभाष चंद्रा- लेनदारों ने एस्सेल ग्रुप को बहुत ज्यादा सपोर्ट किया है. लेनदार जानते हैं कि अपने कीमती एसेट्स बेचकर कर्ज चुकाया है. एस्सेल ग्रुप ने लेनदारों के 40,000 करोड़ चुकाए हैं. ग्रुप ने अब तक 40,000-50,000 करोड़ का ब्याज चुकाया है. 1967 से लेकर 2019 तक एस्सेल ग्रुप ने कभी डिफॉल्ट नहीं किया. 

सवाल 4: कर्ज चुकाने के लिए कई एसेट्स बेचे, लेकिन क्या इसे लेकर कभी कोई तकलीफ होती है? 
डॉ. सुभाष चंद्रा- कीमती से कीमती एसेट्स बेचने में कभी भी तकलीफ नहीं हुई. दो-तीन अकाउंट का ही पेमेंट करना बाकी है. सबका कर्ज विनम्रता के साथ चुकाने का संकल्प है.

ये भी पढ़ें:- Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना, हंगामा, FIR… प्रदर्शन में दिल्ली से हरिद्वार तक क्या–क्या हुआ?

सवाल 5: कई बार लोग पूछते थे कि डॉ. चंद्रा देश में हैं या बाहर चले गए हैं, लेकिन आप देश में ही डटे रहे और सबका कर्ज चुका रहे हैं.
डॉ. सुभाष चंद्रा- समस्या हर किसी के जीवन में आती है. इससे निपटना ही दिलेरी है. ताकतवर आदमी मुसीबत से भागता नहीं, उनसे जूझता है.

सवाल 6: ज़ी-सोनी मर्जर पर क्या अपडेट है. कब तक पूरा होने की उम्मीद है? 

डॉ. सुभाष चंद्रा- ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी मर्जर में मेरा कोई बड़ा योगदान नहीं है. ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी पर मेरा कुछ बोलना ठीक नहीं रहेगा. ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी मर्जर जल्द पूरा होने की उम्मीद है. 

सवाल 7: अब भी लोग ज़ी एंटरटेनमेंट को एस्सेल ग्रुप का हिस्सा मानते हैं.
डॉ. सुभाष चंद्रा- 
एस्सेल ग्रुप ने ज़ी एंटरटेनमेंट को शुरू किया था. लोग कुछ समय तक जील को एस्सेल ग्रुप का हिस्सा मानेंगे. ज़ी एंटरटेनमेंट को मैं अपने दिलोदिमाग से निकाल चुका हूं.

ये भी पढ़ें एक दशक से भी कम समय में बदल गई भारत की तस्वीर, पीएम मोदी ने डाला सबसे ज्यादा असर: Morgan Stanley

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top