All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Rajasthan Free Electricity : कैसे आएगा आपका बिजली बिल जीरो, जानें CM गहलोत की घोषणा का पूरा गणित

Rajasthan Free Electricity : मुख्यमंत्री अशोक गहोत की राजस्थान की जनता को फ्री बिजली देने की घोषणा के बाद चलिए जानते हैं आखिर आप का बिजली बिल सुनने कैसे आएगा जीरो कैसे आएगा

Rajasthan Free Electricity : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार देर शाम कहा कि वह रात को 10:45 पर बड़ी घोषणा करने वाले हैं. जिसके बाद एकाएक राजस्थान की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म हो गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात 10:45 बजे राजस्थान की जनता को बड़ी राहत दी, मुख्यमंत्री गहलोत ने 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो कर दिया, जबकि 200 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं का स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और अन्य शुल्क माफ कर दिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा ऐसे वक्त में की जब उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं को लेकर सीएम गहलोत को घेरा.

ये भी पढ़ें अमीरों की लिस्ट में फिर से पहले स्थान पर काबिज हुए Elon Musk, जानिए किस पायदान पर हैं Gautam Adani

चलिए जानते हैं आखिर आप का बिजली बिल सुनने कैसे आएगा जीरो कैसे आएगा

50 यूनिट आया तो..

अगर आपने मई महीने में 50 यूनिट तक बिजली उपयोग किया है तो आपका बिजली बिल 490 रुपए तक आता, लेकिन अब आपको इसमें 490 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी. जिससे आपका बिजली बिल जीरो आएगा.

100 यूनिट आया तो..

100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. यानि आपका बिजली बिल 832.50 रुपए तक भी आता है तो आपको कुछ नहीं देना होगा

200 यूनिट आया तो..

200 यूनिट तक उपभोग करने के लिए भी ऐलान किया है, 200 यूनिट तक स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज, अन्य शुल्क माफ किया गया है, यानि अगर आपका बिजली बिल  1610 रुपए आता है तो आपके 1107 रुपए माफ़ हो जाएंगे और आपको सिर्फ 503 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें Bank Of Baroda ने ग्राहकों को दी बड़ी सहूलियत, RuPay Credit Card से कर सकेंगे UPI पेमेंट

200 यूनिट से ज्यादा आया तो..

कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा. इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी.

मुख्यमंत्री गहलोत की इस घोषणा से राजस्थान के 11000000 घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में भी 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा की थी इसी कड़ी में महंगाई राहत कैंप के जरिए मुख्यमंत्री घरेलू निशुल्क बिजली योजना के तहत अब तक 7800000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top