All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp को पहली बार मिली कड़ी सजा, कहने के बावजूद नहीं हटाया था कंटेंट, भारत के मित्र देश ने की कार्रवाई

WhatsApp पर प्रतिबंधित कंटेंट नहीं हटाने की वजह से तगड़ा जुर्माना लगा है. ये जुर्माना भारत के मित्र देश और अमेरिका के जानी दुश्मन ने लगाया है. आपको बात दें WhatsApp अमेरिकन कंपनी है.

नई दिल्ली. वाट्सऐप (WhatsApp) को अपनी मनमानी की कीमत भुगतनी पड़ रही है. ताजा तरीन मामले में रूस की कोर्ट ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कंपनी WhatsApp पर 37,080 मिलियन रूबल का फाइन लगाया है. ये जुर्माना भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 37703.12 मिलियन रुपये के आसपास है. रूस की कोर्ट ने ये फाइन WhatsApp को कई बार प्रतिबंधित कंटेंट को नहीं हटाने के बाद लगाया है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.

ये भी पढ़ेंकमरे को सिनेमा घर बनाने आया सबसे सस्ता Google TV! तगड़ा साउंड और डिजाइन जबरदस्त

क्या है इस कड़े फैसले की वजह
रूस ने अपने यहां एक चरमपंथी संगठन के अकाउंट के कंटेंट को WhatsApp से हटाने के लिए कहा था. लेकिन मैसेंजर ऐप WhatsApp ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद रूस की कोर्ट ने WhatsApp पर तगड़ा जुर्माना ठोक दिया. आपको बता दें इससे पहले WhatsApp की पेरेंट कंपनी मेटा इंक को प्रतिबंधित कंटेंट हटाने के लिए कहा था. तब भी मेटा ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. लेकिन तब रूस ने मेटा के प्रति नरम रुख अपनाया था.

ये भी पढ़ेंApple WWDC 2023 इवेंट में Reality Pro हेडसेट हो सकता है अनाउंस, मिल सकते हैं ये दमदार फीचर्स

मेटा की ये कंपनी रूस में है बैन
रूस में WhatsApp का यूज धड़ले से होता है. रूस की सरकार ने इस पर कोई प्रतिबंध भी नहीं लगाया. लेकिन रूस की सरकार ने मेटा इंक के दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और फेसबुक को अपने यहां प्रतिबंधित किया हुआ हैं. रूसी सरकार ने ठीक इसी तरीके से ट्विटर और गूगल की कंपनी अल्फाबेट पर भी जुर्माना लगाया था.

WhatsApp पर पहले भी लगा जुर्माना
मेटा इंक की इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी WhatsApp पर रूस में पहले भी जुर्माना लग चुका है. इससे पहले WhatsApp पर रूसी डेटा कानून का पालन नहीं करने की वजह से जुर्माना लगा था. आपको बता दें रूस ने WhatsApp को अपने यहां सर्वर लगाकर अपने नागरिकों का डेटा संग्रहीत करने के लिए कहा था. लेकिन WhatsApp ने इस नियम का भी पालन नहीं किया.

ये भी पढ़ेंiPhone 16 Pro खरीदने वालों की होगी मौज! नए खुलासे को जानकर आपके चेहरे पर भी आएगी मुस्कान

विकिपीडिया पर भी लगा जुर्माना
रूस ने विकिपीडिया की पेरेंट कंपनी विकिमीडिया फाउंडेशन पर भी जुर्माना लगाया है. दरअसल विकिपीडिया पर यूक्रेन-रूस युद्ध की मास्को में गलत जानकारी प्रसारित करने का आरोप लगाया गया है. जिसके लिए रूस ने विकिमीडिया फाउंडेशन पर तीन मिलियन रूबल का जुर्माना लगाया है. हालांकि, मेटा और विकिमीडिया ने इस जुर्माने पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top