All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

500 करोड़ की ‘आदिपुरुष’ ने कमा लिए 400 करोड़ रुपये, अभी बड़े पर्दे पर रिलीज भी नहीं हुई है फिल्म

Adipurush Collection : दावा किया जा रहा है कि रिलीज होने के 3 दिन के भीतर हीं हिंदी थिएटर्स से ‘आदिपुरुष’ 100 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.

Adipurush Collection : सुपरस्टार एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ साल के शुरुआत से ही सुर्खियां बटोर रही है. कभी फिल्म के किरदार को लेकर, कभी ट्रेलर, तो कभी इसके गानों को लेकर फिल्म चर्चा में बनी हुई है. ‘आदिपुरुष’ की रिलीज करने की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. इस फिल्म के गानों और ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है, इसके साथ फिल्म के ग्राफिक्स भी शानदार लग रहे हैं. ‘आदिपुरुष’ के रिलीज के बाद फिल्म के हिट होने के तो कयास पहले ही लगाए जा रहे हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही फिल्म ने अपनी बजट का करीब 85 फीसदी पैसा कमा लिया है.

ये भी पढ़ें– Free Aadhaar Update: जल्दी करें, हाथ से निकल जाएगा मौका; फ्री में अपडेट कर सकते हैं आधार, लेकिन एक शर्त के साथ…

बिना रिलीज कैसे की कमाई?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. यानि कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने इस फिल्म के बजट का 85% लागत वसूल कर लिया है. अगर बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स अच्छा नहीं होता तो इस फिल्म के रिलीज होने के बाद भी मेकर्स को कोई नुकसान नहीं होने वाला. हालांकि फैंस इस बात को जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आखिरकार बजट का 85% रिलीज से पहले कैसे रिकवर हुआ? आपको बता दें कि फिल्म ने नॉन थ्रिएटिकल रेवेन्यू जैसे म्यूजिक राइट्स और डिजिटल राइट्स के जरिए 247 करोड़ की कमाई की. साउथ में थ्रिएटिकल रेवेन्यू से 185 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

ये भी पढ़ें– Income Tax Refund को लेकर आई अच्छी खबर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

कब होगी रिलीज फिल्म ‘आदिपुरुष’

इस कलेक्शन के बाद पता चलता है की फिल्म की ग्रैंड ओपनिंग होने वाली है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि रिलीज होने के 3 दिन के भीतर हीं हिंदी थिएटर्स से ‘आदिपुरुष’ 100 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. ‘आदिपुरुष’ को 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. दरअसल, फिल्म इसी साल जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ट्रेलर लॉन्च होने के बाद वीएफएक्स को लेकर अच्छे रिव्यू नहीं मिले. जिसके बाद डायरेक्टर्स ने इसे रिलीज करने से रोक दिया और इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई थी. फिल्म की कहानी ‘रामायण’ पर आधारित है जिसमें प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी कौशल में अहम किरदार में हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top