All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

MP Chunav 2023: महाकौशल से होगा चुनाव अभियान का आगाज, पीएम मोदी और प्रियंका भरेंगी हुंकार

MP Chunav 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी इसी महीने महाकौशल दौरे पर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि उनके दौरे के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस चुनावी अभियान का आगाज करेंगी. महाकौशल दोनों पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि, यहां बीजेपी एक और अपनी गंवाई हुई सीटें वापस पाने की कोशिश करेगी, वहीं कांग्रेस खुद को नुकसान होने से बचाने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें– 1984 Anti-Sikh Riots Case: कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को झटका, केस MP /MLA कोर्ट में ट्रांसफर; सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी मंजूर

शैलेन्द्र सिंह.

भोपाल. मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बड़े नेताओं के दौरे बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी इसी महीने महाकौशल के दौरे पर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि यहीं से बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने चुनाव अभियान का आगाज करेंगी. 2018 के पहले महाकौशल बीजेपी का गढ़ माना जाता था. लेकिन, 2018 के आंकड़े बीजेपी के लिए बेहद चौंकाने वाले थे. इसके चलते बीजेपी अपनी खोई जमीन को वापस पाने के लिए जी जान से जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें– शिवाजी ने खत्म की गुलामी की मानसिकता: राजतिलक के 350 साल होने पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून विश्व योग दिवस पर महाकौशल के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे महाकौशल के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी भी 12 जून को महाकौशल आ रही हैं. वे यहां विधिवत कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज करेंगी. इस दौरान वह कांग्रेस के महिला वचन पत्र को भी जारी करेंगी. गौरतलब है कि महाकौशल में 38 विधानसभा क्षेत्र हैं. 2018 के चुनाव में कांग्रेस को यहां 24 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि, बीजेपी को महज 12 सीटों पर जीत मिली थी. साल 2013 के आंकड़े इसके उलट थे.

ये भी पढ़ें– Raghuram Rajan: धरी रह गई रघुराम राजन की भविष्यवाणी, GDP की भविष्यवाणी पर बीजेपी ने बोला हमला

महाकौशल पर सियासत
महाकौशल के दौरों पर कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद जाट का कहना है कि प्रियंका गांधी एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए जबलपुर आ रही हैं. यह माना जा सकता है कि यह मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव अभियान का आगाज है. इसके साथ ही कांग्रेस ने आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए विशेष वचन पत्र तैयार किया है.  उसे भी प्रियंका इसी दिन जारी करेंगी.

ये भी पढ़ें– Brijbhushan Sharan Singh के खिलाफ क्या एक्शन लेगी मोदी सरकार? बीजेपी की महिला सांसद ने दिया ये बयान

कांग्रेस ने पूछे सवाल

जाट ने कहा कि प्रधानमंत्री इस साल तीसरी बार आ रहे हैं. जब वह पहली बार आए तो कूनो में चीते छोड़े, दूसरी बार आए तो महाकाल लोक का उद्घाटन किया और तीसरी बार वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि महाकाल लोक में जिस तरीके से भ्रष्टाचार हुआ, कूनो में जिस तरीके से चीतों की मौत हो रही है और वंदे भारत ट्रेन दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है, उस पर कांग्रेस उनसे कुछ वाजिब सवाल पूछ रही है. क्या प्रधानमंत्री महाकौशल के दौरे पर इन घटनाओं के बारे में भी कुछ वक्तव्य देंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top